Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की हैट्रिक कैच छोड़ने के बाद डिनर पर ले जाने का बनाया प्लान

रोहित शर्मा ने कैच छोड़ने के बाद अक्षर पटेल से माफी मांगी

02:51 AM Feb 21, 2025 IST | Darshna Khudania

रोहित शर्मा ने कैच छोड़ने के बाद अक्षर पटेल से माफी मांगी

गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की हैट्रिक बॉल पर एक काफी आसान कैच छोड़ दिया था। अब रोहित शर्मा अपनी गलती की भरपाई करना चाहते है। अक्षर पटेल ने बांग्लादेश की पारी के 9वें ओवर के दौरान लगातार दो गेंदों पर तनजीद हसन तमीम और मुशफिकुर रहीम की विकेट लेकर तहलका मचा दिया था।

अपनी हैट्रिक बॉल पर अक्षर ने सब कुछ सही किया और  जैकर अली अनिक ने सीधा गेंद रोहित की तरफ मारा जो की स्लिप कॉर्डन में खड़े थे। लेकिन भारतीय कप्तान ने एक आसान मौका गँवा दिया और अक्षर हैट्रिक लेने के मौके से चूक गए।

Advertisement

भारत ने 6 विकेट से मैच जीतने के बाद रोहित ने कहा की वो अक्षर को डिनर पर ले जाएंगे। रोहित ने ये स्वीकार भी किया की उन्हें वो आसान कैच ले लेना चाहिए था।

रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा,

“मैं कल उसे डिनर पर ले जा सकता हूं। वह आसान कैच था, मुझे वह कैच लपक लेना चाहिए था, मैंने स्लिप में खड़े होकर जो मानक स्थापित किए हैं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं।”

उस ड्रॉप कैच की वजह से भारत को थोड़ी परेशानी ज़रूर हुई क्यूंकि जेकर ने 114 गेंदों पर 68 रन बनाए जिसमें चार चौकें शामिल थे। इसके बाद मोहम्मद शमी ने उनका विकेट लिया था।जेकर ने  तौहीद ह्रदय के साथ छठे विकेट के लिए 154 रनों की बड़ी साझेदारी की, जिससे बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गया।  

229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 21 गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। शुबमन गिल ने चेज़ के दौरान अहम योगदान दिया और अपना आठवां वनडे शतक जड़ा। गिल 129 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल है। उन्होंने केएल राहुल के साथ 87 रनों की नाबाद साझेदारी की। भारत का अगला चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ होगा। 

Advertisement
Next Article