Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोहित शर्मा अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया खुद को फिट, कहा- बॉडी वाइज थोड़ा डर लग रहा है.

उनकी 2-3 कोविड रिपोर्ट भी निगेटीव आई है और 3-4 दिन से वो मैदान पर प्रैक्टिस भी कर रहे है. साथ में यह भी कहा कि सिंटम्स तो नहीं है पर बॉडी वाइस थोड़ा डर लग रहा है.

11:29 AM Jul 07, 2022 IST | Desk Team

उनकी 2-3 कोविड रिपोर्ट भी निगेटीव आई है और 3-4 दिन से वो मैदान पर प्रैक्टिस भी कर रहे है. साथ में यह भी कहा कि सिंटम्स तो नहीं है पर बॉडी वाइस थोड़ा डर लग रहा है.

आज से भारत इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. पहले मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और टीम को लेकर कई सवालों के जवाब दिए.
Advertisement
सबसे पहले तो जब उनसे हेल्थ को लेकर सवाल पूछा गया कि अब कैसी है उनकी तबियत, तो उसपर उन्होंने कहा कि वो अब बिलकुल ठीक हैं, उनकी 2-3 कोविड रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है और 3-4 दिन से वो मैदान पर प्रैक्टिस भी कर रहे है. साथ में यह भी कहा कि सिम्टम्स तो नहीं है पर बॉडी वाइस थोड़ा डर लग रहा है. 
इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या ये माना जा सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ जो कल से टी20 सीरीज शुरू होगा, वहां से भारत आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देगी.इसपर रोहित बोले कि बिलकुल, हमारी एक नजर वर्ल्ड कप भी है, लेकिन साथ ही साथ भारत अपने हर मैच पर ध्यान देगा. टीम इस सीरीज को भी जीतना चाहेगी. जो नए खिलाड़ी हैं, उन्हें भी मौका दिया जा रहा है. इंग्लैंड एक चैलेंजिंग टीम है और आयरलैंड के खिलाफ जिस तरह से भारतीय टीम खेली, वो काबिले तारीफ है. टीम यहां भी बेहतर तरीके से खेलना चाहेगी और हम अभी इस सीरीज पर फोकस कर रहे है और साथ ही साथ वनडे सीरीज पर भी फोकस करना है.
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि बीमार होने के बाद टीम से जुड़कर कैसा लग रहा है और नए कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ क्या इंटरेक्शन हुई..तो उसपर उन्होंने कहा कि हमेशा खुशी होती है टीम में वापसी करना, काफी चैलेंजिंग होती है अचानक ऐसे बीमार होने के बाद वापस फील्ड पर आकर प्रैक्टिस करना. वहीं कोच लक्ष्मण के साथ इंटरैक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि उनके साथ तालमेल अच्छी है. वो टीम के माइंडसेट को समझने का प्रयास कर रहे है, क्योंकि टीम अभी-अभी आयरलैंड से खेल कर आई हैं.
फिर उनसे वहां के मीडिया पर्सन ने पूछा कि कोविड के वक्त साइडलाइन से मैच देखकर क्या मन में चल रहा था..इस सवाल पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि ये बहुत कठिन होता है टीम से बाहर रहना और मैच देखना, ऐसा में बिल्कुल भी नहीं चाहता था. लेकिन मैं खुश हूं कि मै वापस टीम में आ गया हूं और अपने पैर पर खड़ा हूं. आखिरी सवाल जब उनसे उमरान मलिक को लेकर पूछा गया कि उनके बारे में आपकी राय क्या है, क्योंकि आईपीएल में उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया था. रोहित ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिलकुल टीम की उनपर नजर है, वो भी हमारे प्लान का हिस्सा हैं. वक्त आने पर उन्हें मौका भी दिया जाएगा. आईपीएल में जैसा कि हमने देखा कि वो तेज गेंदबाजी कर सकते है, तो वर्ल्ड कप के नजरिए से देखें तो हम कई गेंदबाज को मौका देंगे और उमरान उनमें से एक है.
तो मैं आपको बता दूं कि रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो भी कहा इसका यही मतलब निकलता है कि टीम पिछे का भुलकर आगे के गेम पर फोकस करेगी.
Advertisement
Next Article