Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोहित शर्मा ने बताया भारतीय टीम का फ्यूचर प्लानिंग

वहीं इसके बाद जब उनसे लीडरशिप को लेकर पूछा गया कि एक साल में भारतीय टीम के इतने सारे कप्तान बने हैं तो उसपर भी उन्होंने समझदारी भरी जवाब दी कि मुझे लगता है कि लीडरशिप होना बहुत जरूरी है.

04:08 PM Aug 10, 2022 IST | Desk Team

वहीं इसके बाद जब उनसे लीडरशिप को लेकर पूछा गया कि एक साल में भारतीय टीम के इतने सारे कप्तान बने हैं तो उसपर भी उन्होंने समझदारी भरी जवाब दी कि मुझे लगता है कि लीडरशिप होना बहुत जरूरी है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की आगामी बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारी बड़े जोशीले अंदाज में चल रही है. इस साल भारत के सामने दो बड़े टूर्नामेंट है. पहला है एशिया कप जो कि 27 अगस्त से शुरु होने जा रहा है और दूसरा है  टी 20 वर्ल्ड कप. तो ऐसे में जब रोहित से पूछा गया कि उनके टीम का अप्रोच क्या है तब उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि हमने दुबई में टी 20 वर्ल्ड कप के बाद सभी के लिए बहुत साफ कर दिया है. 
Advertisement
हम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. हमें लगा कि हमें अपने खेल को खेलने के तरीके और नजरिए में बदलाव की जरूरत है. हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा आजादी देने की कोशिश कर रहे हैं. अगर कप्तान और कोच का ये मैसेज है कि टीम किस ओर जाने की कोशिश कर रही है तो खिलाड़ी साफ तौर पर ऐसा करेंगे. ऐसा होने के लिए उन्हें खुलकर खेलने की जरूरत है और हम यही कोशिश कर रहे है. 
वहीं इसके बाद जब उनसे लीडरशिप को लेकर पूछा गया कि एक साल में भारतीय टीम के इतने सारे कप्तान बने हैं तो उसपर भी उन्होंने समझदारी भरी जवाब दी कि मुझे लगता है कि लीडरशिप होना बहुत जरूरी है. आप जानते है कि हम आईपीएल खेलते है और ये 10 टीमों का टूर्नामेंट है तो ऐसे 10 कप्तान होंगे जो किसी भी समय भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. मुझे लगता है कि ये शानदार है क्योंकि ईमानदारी से मेरा काम बहुत कम है और ये लोग सब अच्छी तरह समझते है. अगर किसी के पास कोई विचार है तो मैं उस विचार का बैकअप ले सकता हूं.कप्तान के रूप में यही मेरी भूमिका है और मै यही करने की कोशिश कर रहा हूं. 
रोहित शर्मा के बातो से साफ लगा कि उन्होंने अपनी टीम के लिए रणनीति तैयार कर ली है अब आगे उसपर अमल करना है.  
 
Advertisement
Next Article