केदार जाधव ने सोशल मीडिया पर की तस्वीर पोस्ट, रोहित शर्मा ने ट्रोल करते हुए कहा- पोज कम मार...
मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव की भारतीय टीम में वापसी हो गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्लेबाज केदार जाधव को मौका दिया है।
08:17 AM Dec 06, 2019 IST | Desk Team
मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव की भारतीय टीम में वापसी हो गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्लेबाज केदार जाधव को मौका दिया है। बता दें कि विश्व कप 2019 में भारतीय टीम में केदार जाधव को शामिल किया था लेकिन पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
Advertisement
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में केदार जाधव को एक बार फिर से मौका दिया गया है ताकि वह अपने आपको साबित कर पाएं। विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद रणजी ट्रॉफी शुरु होगी। रणजी ट्रॉफी का पहला मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा। सारी ही टीमें रणजी ट्रॉफी के लिए तैयारी करने में लग गई हैं। रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से केदार जाधव खेलेंगे।
रणजी ट्रॉफी के लिए केदार जाधव ने मैदान पर प्रैक्टिस करनी शुरु कर दी है। केदार जाधव ने अपनी प्रैक्टिस करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, मैदान पर आना अच्छा लगता है, जो मुझे करना है वो मैं पसंद करता हूं। इस तस्वीर केदार जाधव के हाथ में बल्ला दिखाई दे रहा है। क्रिकेट फैन्स को जाधव की यह तस्वीर पसंद आ रही है। हालांकि जाधव की इस तस्वीर पर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और उनके साथी रोहित शर्मा ने मजेदार कमेंट किया।
जाधव की इस पोस्ट पर रोहित शर्मा ने कमेंट करते हुए कहा, पोज कम मार, बैटिंग कर ले थोड़ा। कई बार देखा गया है कि सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ियों को ट्रोल करते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा के बीच में तांग-खिचाई करते हुए दिखाई देते हैं।
आईपीएल के आने वाले सीजन में चेन्नई की तरफ से ही केदार जाधव खेलते हुए दिखाई देंगे। जाधव को रिटेन चेन्नई ने किया है। आईपीएल के पिछले दो सीजन में केदार जाधव के बल्ले से ज्यादा रन नहीं बने हैं।
साल 2018 के आईपीएल सीजन में केदार जाधव चेन्नई की तरफ से मात्र एक ही मैच खेल पाए थे। इसके अलावा वह टीम में अदंर और बाहर साल 2019 में भी रहे थे। आईपीएल 2020 में जाधव पर एक बार फिर से चेन्नई ने भरोसा दिखाया है।
Advertisement