For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहित शर्मा करेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की कप्तानी, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान !

12:41 AM Feb 15, 2024 IST | Shera Rajput
रोहित शर्मा करेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की कप्तानी  bcci सचिव जय शाह ने किया ऐलान

रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप हारने बाद रोहित शर्मा को लेकर ये सवाल उठ रहे थे कि अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में कप्तानी करेंगे या नहीं ? जिसको लेकर आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने साफ़ कहा है कि इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे।
रोहित शर्मा दूसरी बार करेंगे टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी
आपको बता दे कि यह दूसरी बार होगा जब रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा साल 2022 के टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान थे और सेमीफ़ाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
रोहित शर्मा ने साल 2023 में नहीं खेला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच
वही, रोहित शर्मा ने इसके बाद साल 2023 में एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। हालांकि, इसी साल की शुरुआत में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में वापसी की। चयनकर्ताओं का यह फ़ैसला इस बात के संकेत दे चुका था कि आगामी टी20 विश्व कप में रोहित भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।
रोहित शर्मा करेंगे भारत की कप्तानी , जय शाह ने किया कंफर्म
जिसको लेकर आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा कि हम 2023 में लगातार 10 जीत के बावजूद अहमदाबाद में विश्व कप नहीं जीत पाए लेकिन हमने दिलों को जीता। मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि टी20 विश्व कप 2024 में बारबाडोस (फाइनल का स्थान) में हम रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का झंडा गाड़ेंगे।
खंडेरी में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में बीसीसीआई सचिव जय शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस स्टेडियम का नाम अब अनुभवी क्रिकेट प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा गया है। इस अवसर पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले तथा आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल भी उपस्थित थे।
आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर के अलावा भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के अलावा रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×