Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

AUS vs IND: नए कप्तान ने पुराने कप्तान को लगाया गले, Social Media पर Video जमकर हुआ Viral

09:13 AM Oct 16, 2025 IST | Anjali Maikhuri
Rohit to Gill Transition

Rohit to Gill Transition: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI सीरीज़ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है और इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक नया चैप्टर भी शुरू हो रहा है। इस बार टीम की कप्तानी Shubman Gill के हाथों में है। Gill के लिए ये एक बड़ा मौका है और क्रिकेट फैंस इसे एक Generation Shift मान रहे हैं।

टीम में Rohit Sharma और Virat Kohli जैसे Senior खिलाड़ी तो हैं, लेकिन चर्चा इस बात की है कि शायद अब उनके वनडे करियर का आखिरी फेज शुरू हो चुका है।

टीम Wednesday को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई। यह भी खास बात है कि Champions Trophy 2025 के बाद यह पहला मौका है जब Rohit Sharma और Virat Kohli टीम इंडिया के कैंप में वापस लौटे हैं। रवाना होने से पहले Shubman Gill और Rohit Sharma मुलाक़ात हुई तो Gill ने रोहित को गले लगा लिया जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर Viral हो रहा है।

यह एक तरह से पुरानी और नई पीढ़ी के बीच दोस्ताना रिश्ता दिखाता है।

Rohit to Gill Transition: दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई पूरी भारतीय टीम

Advertisement
Rohit to Gill Transition (Image Source: Social media)

भारत इस दौरे में तीन ODI और पाँच T20 मुकाबले खेलेगा। वनडे मैच 19, 23 और 25 अक्टूबर को होंगे, जबकि टी20 सीरीज़ 29 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगी।

टीम के खिलाड़ी मंगलवार को दिल्ली Airport पर नजर आए, जहां से पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई। खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जूरेल, यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अरशदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा।

पहला मुकाबला Perth के Optus Stadium में खेला जाएगा, जो इस बात का संकेत है कि भारत के लिए अब एक नया फेज शुरू हो गया है जिसमें सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं और यंग टैलेंट को मौके मिल रहे हैं।

Rohit to Gill Transition: Rohit Virat की हुई टीम में वापसी

Virat kohli & Rohit Sharma(Image Source: Social media)

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का परफॉर्मेंस शानदार रहा था। खासतौर पर फाइनल में रोहित शर्मा की 76 रन की पारी (83 गेंदों में) ने उन्हें ‘Player of the match’ बनाया था। उसके बाद से विराट और रोहित भारतीय टीम से दूर हैं।

कई लोग मान रहे थे कि दोनों टेस्ट फॉर्मेट में फिर से नजर आएंगे, लेकिन उन्होंने इससे पहले ही संन्यास लेने का फैसला किया। इससे पहले T20 फॉर्मेट को भी दोनों ने बारबाडोस में T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अलविदा कह दिया था। अब दोनों सिर्फ वनडे खेल रहे हैं।

Rohit Sharma

हालांकि रोहित इस बार सिर्फ एक बल्लेबाज़ के तौर पर खेलेंगे। कप्तानी अब शुभमन गिल के पास है।

यह बदलाव 2027 World Cup को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो South Africa में खेला जाएगा। BCCI की कोशिश यही है कि यंग लीडरशिप को समय दिया जाए, ताकि टीम को लंबी रेस के लिए तैयार किया जा सके।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले Team India के लिए आई बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल

Advertisement
Next Article