W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहित की सेना की वापसी की तैयारी, आखिरी टेस्ट में 25 नेट गेंदबाजों का सहारा

रोहित की टीम ने आखिरी टेस्ट के लिए कसी कमर, 25 नेट गेंदबाजों के साथ की तैयारी

06:31 AM Oct 31, 2024 IST | Anjali Maikhuri

रोहित की टीम ने आखिरी टेस्ट के लिए कसी कमर, 25 नेट गेंदबाजों के साथ की तैयारी

रोहित की सेना की वापसी की तैयारी  आखिरी टेस्ट में 25 नेट गेंदबाजों का सहारा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज का आखरी मुकाबला जीतना भारत के लिए बहुत जरूरी है अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के नज़रिये से देखा जाए तो जिसके लिए भारतीय टीम कड़े प्रयास कर रही है भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम चरम की तरफ बढ़ रही है।

इस सीरीज का अंतिम मुकाबला एक नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की सेना शुरुआती दो मुकाबले गंवाकर पहले ही इस सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है। अब टीम का लक्ष्य न्यूजीलैंड को क्लीनस्वीप से रोकना होगा। तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें मुंबई पहुंच चुकी है। बुधवार को भारतीय टीम ने वानखेड़े में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों को स्पिन के खिलाफ अधिक जोर लगाते देखा गया था। दरअसल, पिछले दो मैचों में न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज रोहित-विराट जैसे दिग्गजों पर हावी दिखे जिसकी वजह से मेजबानों को यह सीरीज गंवानी पड़ी।

भारत को हर हाल में इस मुकाबले में अपनी वापसी सुनिश्चित करनी होगी। इस सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है।  

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को छह में से चार मैच हर हाल में जीतने हैं।  टीम प्रबंधन भी तीसरे टेस्ट में खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है। नेट सत्र से पहले प्रबंधन ने मैदानकर्मियों को चार अभ्यास नेट पर अतिरिक्त सफेद लाइन खींचने के लिए कहा। ऐसा आम तौर पर इसलिए किया जाता है जिससे कि बल्लेबाजों को गेंद की लाइन और लेंथ की जानकारी रहे।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×