W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्यार की सजा मौत! भाई ने बहन को गोलियों से किया छलनी, Police ने किया आरोपी का एनकाउंटर

04:31 PM Nov 21, 2025 IST | Shivangi Shandilya
प्यार की सजा मौत  भाई ने बहन को गोलियों से किया छलनी  police ने किया आरोपी का एनकाउंटर
Rohtak Crime News

Rohtak Crime News: जिस भाई ने रक्षाबंधन पर बहन की रक्षा करने की कस्म खाई थी आज उसी भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया और इसके पीछे का कारण है लव मैरिज. जी हां हरियाणा के रोहतक के काहनी गांव में ऑनर कीलिंग का मामला सामने आया है. जहां भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी ही बहन की 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

Rohtak News: क्या है पूरा मामला?

Rohtak Crime News
Rohtak Crime News

फायरिंग के दौरान महिला का देवर जब बीच में आया वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है. इस घटना से एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई है जिसमें हमलावर कैद हो गए हैं. दरअसल, रोहतक के काहनी गांव निवासी सपना ने 3 वर्ष पहले गांव के ही ऑटो रिक्शा चालक सूरज के साथ लव मैरिज की थी. इस शादी से सपना के परिजनों को एतराज था. इस वजह से शादी के बाद वे दोनों रोहतक शहर में रहने लग गए गए.

Advertisement

Advertisement

Love Marriage News: भाई संजू ने सपना पर दागी 5 गोलियां

Rohtak Crime News
Rohtak Crime News

शादी के बाद 2 वर्ष का बेटा है. लेकिन कुछ समय पहले सपना और सूरज दोबारा काहनी गांव में आकर रहने लगे. इसी बात से सपना का परिवार बेइज्जती महसूस कर रहा था. बुधवार रात को सूरज ऑटो रिक्शा लेकर काम पर गया हुआ था जबकि घर पर पत्नी सपना, मां निर्मला और छोटा भाई साहिल मौजूद थे.

रात 9 बजकर 40 मिनट पर सपना का भाई संजू अपने 3 साथियों के साथ उनके घर पर पहुंचा और आते ही सपना को 5 गोलियां मार दी. गोलियों की आवाज सुनकर साहिल उसे बचाने के लिए आया तो संजू ने उसकी छाती में गोली मार दी. गोली उसके आरपार हो गई और हमलावर मौके से फरार हो गए लेकिन रोहतक पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही हमलावरों को पकड़ लिया.

पुलिस और आरोपी में मुठभेड़

Rohtak Crime News
Rohtak Crime News

देर रात पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई, जिसमें पता चला कि आरोपी भाई साथियों के साथ अब जीजा की हत्या की साजिश रच रहा था. इससे पहले कि कुछ कर पाते, पुलिस ने उनको रात 12 बजे लाढ़ौत रोड पर घेर लिया. पुलिस ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने गोली चली दी। पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की। दोनों तरफ से करीब 20 राउंड गोलियां चलीं. इस दौरान गोली लगने से 4 युवक घायल हो गए, जिन्हें PGI के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

Rohtak Crime News: पुलिस ने घटना पर क्या कुछ कहा?

घायल आरोपियों की पहचान रूखी के अंकित और गौरव, काहनी गांव के राहुल और संजू के रूप में हुई है. आरोपियों में अंकित की उम्र करीब 18 साल है, जबकि अन्य की 19 साल है. इनमें संजू मृतका सपना का सगा भाई है. वहीं, काहनी गांव में आज दोपहर को सपना का अंतिम संस्कार किया जाएगा. गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया था. पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े आरोपियों से 2 पिस्टल 30 बोर, 2 देसी कट्टे 315 बोर, 10 जिंदा कारतूस, 10 खाली कारतूस, 2 मैगजीन व एक स्पलेंडर बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. संजू ने करीब 20 दिन पहले ही हथियार खरीदे थे.

ये भी पढ़ें: ससुर बहू के साथ बना रहा था शारीरिक संबंध, बेटे ने रंगे हाथों पकड़ा तो… इस कलयुगी बाप की हैवानियत पढ़कर कांप उठेगी रूह

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×