प्यार की सजा मौत! भाई ने बहन को गोलियों से किया छलनी, Police ने किया आरोपी का एनकाउंटर
Rohtak Crime News: जिस भाई ने रक्षाबंधन पर बहन की रक्षा करने की कस्म खाई थी आज उसी भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया और इसके पीछे का कारण है लव मैरिज. जी हां हरियाणा के रोहतक के काहनी गांव में ऑनर कीलिंग का मामला सामने आया है. जहां भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी ही बहन की 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी.
Rohtak News: क्या है पूरा मामला?
फायरिंग के दौरान महिला का देवर जब बीच में आया वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है. इस घटना से एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई है जिसमें हमलावर कैद हो गए हैं. दरअसल, रोहतक के काहनी गांव निवासी सपना ने 3 वर्ष पहले गांव के ही ऑटो रिक्शा चालक सूरज के साथ लव मैरिज की थी. इस शादी से सपना के परिजनों को एतराज था. इस वजह से शादी के बाद वे दोनों रोहतक शहर में रहने लग गए गए.
Love Marriage News: भाई संजू ने सपना पर दागी 5 गोलियां
शादी के बाद 2 वर्ष का बेटा है. लेकिन कुछ समय पहले सपना और सूरज दोबारा काहनी गांव में आकर रहने लगे. इसी बात से सपना का परिवार बेइज्जती महसूस कर रहा था. बुधवार रात को सूरज ऑटो रिक्शा लेकर काम पर गया हुआ था जबकि घर पर पत्नी सपना, मां निर्मला और छोटा भाई साहिल मौजूद थे.
रात 9 बजकर 40 मिनट पर सपना का भाई संजू अपने 3 साथियों के साथ उनके घर पर पहुंचा और आते ही सपना को 5 गोलियां मार दी. गोलियों की आवाज सुनकर साहिल उसे बचाने के लिए आया तो संजू ने उसकी छाती में गोली मार दी. गोली उसके आरपार हो गई और हमलावर मौके से फरार हो गए लेकिन रोहतक पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही हमलावरों को पकड़ लिया.
पुलिस और आरोपी में मुठभेड़
देर रात पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई, जिसमें पता चला कि आरोपी भाई साथियों के साथ अब जीजा की हत्या की साजिश रच रहा था. इससे पहले कि कुछ कर पाते, पुलिस ने उनको रात 12 बजे लाढ़ौत रोड पर घेर लिया. पुलिस ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने गोली चली दी। पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की। दोनों तरफ से करीब 20 राउंड गोलियां चलीं. इस दौरान गोली लगने से 4 युवक घायल हो गए, जिन्हें PGI के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.
Rohtak Crime News: पुलिस ने घटना पर क्या कुछ कहा?
घायल आरोपियों की पहचान रूखी के अंकित और गौरव, काहनी गांव के राहुल और संजू के रूप में हुई है. आरोपियों में अंकित की उम्र करीब 18 साल है, जबकि अन्य की 19 साल है. इनमें संजू मृतका सपना का सगा भाई है. वहीं, काहनी गांव में आज दोपहर को सपना का अंतिम संस्कार किया जाएगा. गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया था. पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े आरोपियों से 2 पिस्टल 30 बोर, 2 देसी कट्टे 315 बोर, 10 जिंदा कारतूस, 10 खाली कारतूस, 2 मैगजीन व एक स्पलेंडर बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. संजू ने करीब 20 दिन पहले ही हथियार खरीदे थे.