टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रॉल्स-रॉयस लाएगी हवा में उड़ने वाली कार

Rolls Royce ने एकहाइब्रिड विद्युतवाहन बनाने की इस सप्ताह घोषणा की जो ‘उड़ान टैक्सी’ होगी और किसी स्थान से खड़े खड़े सीधे हवा में उड़ और उतर सकेगी।

11:12 AM Jul 18, 2018 IST | Desk Team

Rolls Royce ने एकहाइब्रिड विद्युतवाहन बनाने की इस सप्ताह घोषणा की जो ‘उड़ान टैक्सी’ होगी और किसी स्थान से खड़े खड़े सीधे हवा में उड़ और उतर सकेगी।

फार्नबर्ग : इंजन विनिर्माता ब्रिटेन की कंपनी रॉल्स-रॉयस ने एकहाइब्रिड विद्युतवाहन बनाने की इस सप्ताह घोषणा की जो ‘उड़ान टैक्सी’ होगी और किसी स्थान से खड़े खड़े सीधे हवा में उड़ और उतर सकेगी। यह उड़ान टैक्सी पांच साल में आ सकती है। कंपनी ने पहली बार फार्नबर्ग विमान प्रदर्शनी में अपनी योजना पेश की।

कंपनी ने कहा कि यह हवाई कार अगले पांच साल में बाजार में दिखाई दे सकती है। इसका पहला नमूना 18 माह में तैयार होने की उम्मीद है। कंपनी ने जानकारी दी कि उसके ‘इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग’ (ईवीटीओएल) विमान में चार से पांच लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

यह 805 किलोमीटर तक उड़ान भर सकेगी और इसकी अधिकतम गति 200 मील प्रति घंटा होगी। कंपनी के इलेक्ट्रिक दल के प्रमुख रॉब वाटसन ने कहा कि इस बाजार में इस तरह के वाहन अगले तीन से पांच साल में दिखने लगेंगे और हम इस प्रणाली का प्रदर्शन दो साल में करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article