Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

देखें Video: पूर्व विधायक गिरफ्तार, खानपुर MLA उमेश कुमार के दफ्तर पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

सोशल मीडिया पर जुबानी जंग के बाद, आज शिक्षा नगरी रुड़की में तनावपूर्ण माहौल…

09:52 AM Jan 26, 2025 IST | Shera Rajput

सोशल मीडिया पर जुबानी जंग के बाद, आज शिक्षा नगरी रुड़की में तनावपूर्ण माहौल…

सोशल मीडिया पर जुबानी जंग के बाद, आज शिक्षा नगरी रुड़की में तनावपूर्ण माहौल बन गया, जब हरिद्वार जिले के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ हमला कर दिया। घटना के समय उमेश कुमार कार्यालय में मौजूद नहीं थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रणव सिंह को हिरासत में ले लिया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से फैल रहा है हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर कई राउंड फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रणव सिंह गालियां देते हुए वर्तमान विधायक उमेश कुमार को बाहर निकलने की धमकी भी देते दिखाई दे रहे हैं।

हमले के बाद स्थिति तनावपूर्ण

इस हमले के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। उमेश कुमार के हजारों समर्थक उनके कार्यालय पर एकत्रित हो गए, जिसके चलते इलाके में भारी तनाव फैल गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात किया।

इलाके में भय और चिंता का माहौल

इसके बाद एक अन्य वीडियो भी सामने आया, जिसमें वर्तमान विधायक उमेश कुमार हाथ में असलहा लिए चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके आसपास भारी भीड़ और पुलिस बल की मौजूदगी देखी जा सकती है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विधायक को काबू में कर आगे बढ़ने से रोक दिया। इस पूरी घटना ने इलाके में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

फायरिंग की सूचना मिलने के बाद गुस्साए खानपुर विधायक हाथ में पिस्टल लेकर दौड़े

फायरिंग की सूचना मिलने के बाद गुस्साए खानपुर विधायक उमेश कुमार हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ पड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस और अन्य लोगों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से रोका।

पुलिस ने पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन हिरासत में

हालांकि इसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जब वह पुलिस की गाड़ी में बैठ कर जा रहे थे तो मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है। वह इसके खिलाफ लड़ेंगे।

घटना के बाद विधायक उमेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई का वादा किया है, और अगर कार्रवाई नहीं होती तो वह अपने समर्थकों के साथ आगे की रणनीति तय करेंगे। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पूर्व में खानपुर से विधायक रह चुके हैं। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी।

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने घटना का लिया संज्ञान, तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने घटना का संज्ञान लिया और एसएसपी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच पुराना विवाद है। बीते विधानसभा चुनाव में भी उमेश कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर प्रणव सिंह चैंपियन को हराकर चुनाव जीता था। अब इस फायरिंग के बाद दोनों नेताओं के बीच विवाद और भी गहरा गया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article