Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rose Day Wishes: रोज डे पर भेजें अपने खास को गुलाब सी प्यारी शायरियां

रोज डे पर भेजें अपने प्यार को गुलाब सी मीठी शायरियां

02:51 AM Feb 07, 2025 IST | Prachi Kumawat

रोज डे पर भेजें अपने प्यार को गुलाब सी मीठी शायरियां

Advertisement

“गुलाब जैसा नाज़ुक एहसास हो तुम,
खुशबू सा महकता जज्बात हो तुम।
रोज डे पर देता हूं तुझे यह गुलाब,
क्योंकि मेरे दिल की हर बात हो तुम।
हैप्पी रोज डे!”

“गुलाब की तरह तेरी हर बात प्यारी लगे,
तेरी हंसी मेरी दुनिया से न्यारी लगे।
हर सुबह जब तेरा दीदार हो जाए,
मेरी जिंदगी को जन्नत की सवारी लगे।
हैप्पी रोज डे!”

“रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबाबत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
हैप्पी रोज डे!”

“गुलाब जैसा नाज़ुक एहसास हो तुम,
खुशबू सा महकता जज्बात हो तुम।
रोज डे पर देता हूं तुझे यह गुलाब,
क्योंकि मेरे दिल की हर बात हो तुम।
हैप्पी रोज डे!”

“हर फूल की खुशबू तेरे नाम कर दूं,
हर लम्हा तुझ पर कुर्बान कर दूं।
बस यही दुआ है इस रोज डे पर,
तुझे खुद से ज्यादा प्यार कर दूं।
हैप्पी रोज डे!”

“मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम,
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार,
महक से जीवन हो जाता है गुलजार,
और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब।
हैप्पी रोज डे!”

“गुलाब खिलते रहेंगे तेरी राहों में,
खुशबू बिखरती रहेगी तेरी बाहों में।
रोज डे की बधाई हो तुझे दिल स,
प्यार बरसता रहे तेरी पनाहों में।
हैप्पी रोज डे!”

“बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया।
हैप्पी रोज डे!”

“तेरी मासूम हंसी गुलाब से प्यारी,
तेरी बातें मोहब्बत की सवारी।
रोज डे पर तुझे गुलाब भेज रहा हूं,
दिल का हाल बयां कर रहा हूं।
हैप्पी रोज डे!”

Valentine’s Day: Rose Day पर रेड आउटफिट्स से पाएं परफेक्ट लुक, जानें Tips

Advertisement
Next Article