ईडी की चिटफंड घोटाले के मामले में रोज वैली कंपनी के मालिक की पत्नी से पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को शुभ्रा कुंडू से पूछताछ की। शुभ्रा, घोटाले में शामिल चिटफंड योजना चलाने वाली कंपनी रोजवैली के मालिक गौतम कुंडू की पत्नी हैं जो इस समय जेल में है।
04:28 PM Jan 10, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को शुभ्रा कुंडू से पूछताछ की। शुभ्रा, घोटाले में शामिल चिटफंड योजना चलाने वाली कंपनी रोजवैली के मालिक गौतम कुंडू की पत्नी हैं जो इस समय जेल में है।
Advertisement
Advertisement
ईडी द्वारा लगातार तीन बार समन भेजे जाने के बावजूद भी शुभ्रा पेश नहीं हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि उससे तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
Advertisement
ईडी में मौजूद सूत्रों ने बताया कि कुंडू से अदरिजा आभूषण स्टोर के खातों में गड़बड़ी के सिलसिले में पूछताछ की गई जिसे रोजवैली समूह ने खोला था।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘ ऐसा लगता है कि वह स्मृतिलोप की बीमारी से जूझ रही है और कई पुरानी बातों को याद नहीं कर पा रही है।’’
उन्होंने बताया कि यह तीसरी बार है जब ईडी ने रोजवैली चिटफंड घोटाले के मामले में शुभ्रा से पूछताछ की है।
उल्लेखनीय है कि रोजवैली घोटाले में फर्जी योजनाओं के जरिये लोगों से 12,000 करोड़ रुपये जमा किए गए और हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की गई।
रोजवैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में ईडी ने कई राजनीतिज्ञों और अभिनय एवं खेल जगत की हस्तियों से पूछताछ की है।

Join Channel