W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Royal Choli Blouse Patterns: शादी- फंक्शन में मिलेगा रॉयल लुक जब पहन कर निकलोगे ये ब्लाउज डिज़ाइन, हर कोई पूछेगा टेलर का पता

04:15 PM Nov 08, 2025 IST | Anjali Dahiya
royal choli blouse patterns  शादी  फंक्शन में मिलेगा रॉयल लुक जब पहन कर निकलोगे ये ब्लाउज डिज़ाइन  हर कोई पूछेगा टेलर का पता
Royal Choli Blouse Patterns( Source: Social Media)
Advertisement

Royal Choli Blouse Patterns: शादी सीजन की शुरुआत हो गई है और ऐसे में महिलाएं अपने आउटफिट तैयार करने में लगी हैं। खासतौर से जब बात आती है ब्लाउज की तो महिलाएं अपने ब्लाउज में एक से बढ़कर एक डिजाइन बनवाती हैं। ऐसे ही कुछ ट्रेंडी और नए ब्लाउज के डिजाइन यहां बताए गए हैं।

Royal Choli Blouse Patterns

1. Bhumi Pednekar

Royal Choli Blouse Patterns
Royal Choli Blouse Patterns( Source: Social Media)

Bhumi Pednekar के ब्लाउज डिज़ाइन शादी-विवाह के मौकों के लिए सबसे सही है। इस तरह का ब्लाउज अगर आप किसी सिंपल सी साड़ी के साथ भी कैरी करेंगी तो भी आपका लुक ही सबसे प्यारा और अलग दिखेगा। बस इसे बनाते समय गले की डिजाइन को खास रखें।

2. Kriti Sanon

Royal Choli Blouse Patterns( Source: Social Media)
Royal Choli Blouse Patterns( Source: Social Media)

Kriti Sanon की ये ब्लू साड़ी किसी कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा के साड़ी कलेक्शन से इस शायनी साड़ी को चुना है, जिसके साथ उन्होंने हाल्टर स्वीट हार्ट नेक लाइन वाला ब्लाउज डिजाइन कारी किया है। आपने इस बात पर गौर किया होगा कि हाल्टर नेक होने के बावजूद भी कृति मे फ्रंट नेकलाइन को हार्ट शेप ही रखा है।

3. Deepika Padukone

Royal Choli Blouse Patterns( Source: Social Media)
Royal Choli Blouse Patterns( Source: Social Media)

दीपिका की साड़ियों के डिजाइन बेहद अलग हटके होते हैं, ऐसे में उनकी ये लाल गोल्डन रंग की बहुत ही ज्यादा गुजराती ट्रेडिशनल लुक की घरचोला साड़ी का डिजाइन बहुत खूबसूरत था। हैवी ज़री गोटा वर्क की साड़ी तो गोल बैक वाला हैवी ब्लाउज और कमाल लग रहा है।

4. Janhvi Kapoor

Royal Choli Blouse Patterns( Source: Social Media)
Royal Choli Blouse Patterns( Source: Social Media)

लहंगा साड़ी के साथ वाला ब्लाउज भी बहुत ही ज्यादा सुंदर था। शानदार नेकलाइन के साथ इस ब्लाउज का स्क्वेयर बैक और झालर वाली स्लीव्स भी बहुत ही अट्रैक्टिव थी।

5. Shilpa Shetty

Royal Choli Blouse Patterns( Source: Social Media)
Royal Choli Blouse Patterns( Source: Social Media)

शिल्पा शेट्टी का ये मिरर वर्क स्वीर्टहार्ट नेक ब्लाउज बेहद खूबसूरत है। यह ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ मॉर्डन लुक भी दे रहा है। आप शिल्पा शेट्टी का ये खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं।

Also Read: Latest Backless Blouse Designs: लहंगे-साड़ी के साथ पहनें बैकलेस ब्लाउज डिजाइन, पाएं बोल्ड और ग्लैमरस लुक

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×