Royal Choli Blouse Patterns: शादी- फंक्शन में मिलेगा रॉयल लुक जब पहन कर निकलोगे ये ब्लाउज डिज़ाइन, हर कोई पूछेगा टेलर का पता
Royal Choli Blouse Patterns: शादी सीजन की शुरुआत हो गई है और ऐसे में महिलाएं अपने आउटफिट तैयार करने में लगी हैं। खासतौर से जब बात आती है ब्लाउज की तो महिलाएं अपने ब्लाउज में एक से बढ़कर एक डिजाइन बनवाती हैं। ऐसे ही कुछ ट्रेंडी और नए ब्लाउज के डिजाइन यहां बताए गए हैं।
Royal Choli Blouse Patterns
1. Bhumi Pednekar

Bhumi Pednekar के ब्लाउज डिज़ाइन शादी-विवाह के मौकों के लिए सबसे सही है। इस तरह का ब्लाउज अगर आप किसी सिंपल सी साड़ी के साथ भी कैरी करेंगी तो भी आपका लुक ही सबसे प्यारा और अलग दिखेगा। बस इसे बनाते समय गले की डिजाइन को खास रखें।
2. Kriti Sanon

Kriti Sanon की ये ब्लू साड़ी किसी कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा के साड़ी कलेक्शन से इस शायनी साड़ी को चुना है, जिसके साथ उन्होंने हाल्टर स्वीट हार्ट नेक लाइन वाला ब्लाउज डिजाइन कारी किया है। आपने इस बात पर गौर किया होगा कि हाल्टर नेक होने के बावजूद भी कृति मे फ्रंट नेकलाइन को हार्ट शेप ही रखा है।
3. Deepika Padukone

दीपिका की साड़ियों के डिजाइन बेहद अलग हटके होते हैं, ऐसे में उनकी ये लाल गोल्डन रंग की बहुत ही ज्यादा गुजराती ट्रेडिशनल लुक की घरचोला साड़ी का डिजाइन बहुत खूबसूरत था। हैवी ज़री गोटा वर्क की साड़ी तो गोल बैक वाला हैवी ब्लाउज और कमाल लग रहा है।
4. Janhvi Kapoor

लहंगा साड़ी के साथ वाला ब्लाउज भी बहुत ही ज्यादा सुंदर था। शानदार नेकलाइन के साथ इस ब्लाउज का स्क्वेयर बैक और झालर वाली स्लीव्स भी बहुत ही अट्रैक्टिव थी।
5. Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी का ये मिरर वर्क स्वीर्टहार्ट नेक ब्लाउज बेहद खूबसूरत है। यह ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ मॉर्डन लुक भी दे रहा है। आप शिल्पा शेट्टी का ये खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं।

Join Channel