Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Royal Enfield Bullet 650: क्लासिक लुक के साथ मॉर्डन फीचर, Bullet 650 से आज उठेगा पर्दा, जानें भारत में कब होगी लॉन्च

01:32 PM Nov 04, 2025 IST | Himanshu Negi
Royal Enfield Bullet 650 (source: social media)

Royal Enfield Bullet 650:  सबकी पसंद और भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान बनाने वाली Royal Enfield Bullet का वर्चस्व कायम है। यह दमदार बाइक कुछ वेरिएंट और कलर विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है। अगर आप भी नई बुलेट बाइक लेने का सोच रहे है तो थोड़ा और इंतजार किजिए क्योंकि आज रॉयल एनफील्ड Bullet 650 से पर्दा उठा देगी। बता दें कि इटली के मिलान में आज इस बाइक को ग्लोबली अनवील किया जाएगा और कंपनी ने इस बाइक का टीजर भी जारी कर दिया है। आइए विस्तार से जानते है कि इस दमदार बाइक में क्या फीचर मिलने वाले है और भारतीय बाजार में कब लॉन्च होगी।

Royal Enfield Bullet 650

Advertisement
Royal Enfield Bullet 650 (source: social media)

Bullet 650 से आज पर्दा उठ जाएगा और सभी जानकारी सामने आ जाएगी। बता दें कि कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है जिसमें बाइक का वही क्लासिक लुक स्टाइल, मेटल बैजिंग, क्रोम हेडलाइट दिया गया है। यह बाइक आज वैश्विक स्तर पर EICMA 2025 के इवेंट में लॉन्च की जाएगी और माना जा रहा है कि नवंबर अंत तक इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Royal Enfield Bullet 650 Engine

रॉयल एनफील्ड की 650CC के सेगमेंट में दमदार 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जा सकता है यह लगभग 47 HP की पावर और 52.3 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। माना जा रहा है कि इस बाइक में दमदार इंजन के साथ क्लासिक लुक और मॉर्डन फीचर को शामिल किया जा सकता है।

Royal Enfield Bullet 650 Features

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में कई फीचर मिलने की उम्मीद है माना जा रहा है कि इस बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल स्क्रीन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन की जानकारी समेत कई फीचर मिलने की संभावना है। लेकिन अभी कंपनी ने इस बाइक का टीजर जारी करने के अलावा आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450 (source: social media)

EICMA 2025 में Bullet 650 से पर्दा उठने के साथ ही Himalayan 450 बाइक से भी पर्दा उठाया जाएगा। इस बाइक में नए रियर पैनल, टेल सेक्शन, इंजन गार्ड और ऊंटी सिंगल सीट समेत कई फीचर दिए जा सकते है।

ALSO READ: ‘तीन रो की सीटें, सेवन सीटर…’, Mahindra ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV का जारी किया टीजर, कार की एक झलक देख चमक उठेंगी आंखें

Advertisement
Next Article