Royal Enfield GST Cut Rates: 21 हजार रुपये तक हुई सस्ती हुई शानदार Hunter, Classic और Meteor
Royal Enfield GST Cut Rates: GST 2.0 के स्लैब में बदलाव के बाद कई सामानों पर अब 28 प्रतिशत के बदले 18 प्रतिशत का GST लगेगा। इसी बीच 22 सितंबर से नए स्लैब लागू होने के बाद ऑटो सेक्टर में भी बाइक और कारें सस्ती होने वाली है। रॉयल एनफील्ड की 350CC तक की शानदार बाइकों में जबरदस्त छूट मिलने वाली है। बता दें कि कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक्स Hunter 350cc, Classic 350cc और meteor 350 के एक्स शोरूम कीमत में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी।
Royal Enfield GST Cut Rates

Royal Enfield की बाइक 350CC की सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। 28 प्रतिशत से 14 प्रतिशत तक GST लगने के बाद Hunter 350cc, Classic 350cc और meteor 350 बाइकों सस्ती हो जाएगी। अगर आप भी बाइक लेने की सोच रहे है तो 22 सितंबर के बाद कीमतों में गिरावट दर्ज की जाएगी। Royal Enfield की बाइक अब लगभग 22 हजार रुपये तक सस्ती होगी।
Royal Enfield Classic 350 GST Rate
350CC सेगमेंट में बेहतर माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस मिलने के कारण यह सेगमेंट चर्चा में रहता है। अब कीमतों में गिरावट के बाद माना जा रहा है कि बाइक की सेल बढ़ने का अनुमान है। आईए विस्तार से जानते है बाइक की कीमतों में कितना बदलाव हो सकता है।

Hunter 350 Price (Base Variant): भारतीय बाजार में Hunter 350 युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। बता दें कि इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹1,49,900 रुपये रखी गई है। अब 28 प्रतिशत से 14 प्रतिशत GST लगने के बाद लगभग ₹11,700 रुपये की बचत हो सकती है।
Classic 350 Price (Chrome): इस बाइक का टॉप क्रोम वेरिएंट है जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹2,34,972 रुपये रख गई है। अब 28 प्रतिशत से 14 प्रतिशत GST लगने के बाद लगभग 18,000 रुपये की बचत हो सकती है।
Classic 350 Price (Redditch): इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ₹1,97,253 से घटकर लगभग ₹1,81,800 रुपये हो सकती है। जिससे लगभग 15,453 रुपये की बचत हो सकती है।

Meteor 350 Price : Royal Enfield की दमदार बाइक Meteor 350 में भी अब ग्राहकों को बचत होने वाली है। बता दें कि इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹ 2,08,191 है। अब GST स्लैब में बदलाव के बाद कीमत लगभग ₹ 1,87,371.90 रुपये हो सकती है जिससे लगभग 20,819 रुपये की बचत हो सकती है।
ALSO READ: GST Impact on Nissan India: मैग्नाइट कार की कीमतों में बड़ी कटौती, 1 लाख रुपए तक कम हुए दाम!