Royal Enfield ने लॉन्च की Classic 650, जानें कीमत और फीचर
Royal Enfield की नई Classic 650, 3.37 लाख रुपये में लॉन्च
Royal Enfield बाइक ब्रांड का देश-विदेश दबदबा कायम है। Bullet बाईक सबसे मशहूर बाईकों में से एक है।
Royal Enfield की 349cc बाईक भी इंजन, ब्रेक्स और डाउन ट्यूब स्पाइन फ्रेम के लिए काफी फेमस है।
Royal Enfield ने अब Classic 650 को लॉन्च कर दिया है।
Royal Enfield की दमदार इंजन और फीचर के साथ एक्स शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपये रखी गई है।
Royal Enfield में 648 cc की पावर है और 47 हॉर्स पावर हैं।
14.7 लीटर का पेट्रोल टैंक और 6 गियरबॉक्स दिया गया हैं।
बाइक में सैमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लीन्ज़र, ट्रिपन नेविगेशन, USB चार्जर, 18 और 19 इंच के व्हील्स, गियर पोजीशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Royal Enfield का यह मॉडल तीन वेरिएंट और 4 रंगों में मौजूद हैं।
Apple WWDC 2025: 9 से 13 जून तक होगा आयोजित, डेवलपर्स के लिए सुनहरा मौका