Royal Families of India: आइये जानते हैं भारत के शाही परिवारों के बारे में
जानिए भारत के प्रसिद्ध शाही परिवारों की रोचक कहानियाँ
वाडियार राजवंश
यह परिवार मैसूर के रॉयल सिल्क के नाम से जाना जाता है। आज के समय में इस वंश का नेतृत्व यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार करते हैं
उदयपुर में मेवाड़ राजवंश
मेवाड़ राजवंश का नेतृत्व अरविंद सिंह मेवाड़ करते हैं। यह वंश महाराणा प्रताप जैसे राजाओं के लिए जाना जाता है
बड़ौदा के गायकवाड़
बड़ोदा के गायकवाड़ भारत के शाही परिवारों में शामिल होते हैं। ये इनके 187 कमरों वाले लक्ष्मी विलास पैलेस के उत्तराधिकार के लिए जाने जाते हैं
जयपुर का शाही परिवार
यह राजपूती वंश का शाही परिवार है। साल 2011 में राष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी सवाई पद्मानाभ सिंह जयपुर के शाही परिवार के मुखिया बने थे
जौधपुर का शाही परिवार
जौधपुर के शाही परिवार का नेतृत्व गज सिंह द्वितीय करते हैं। बता दें जौधपुर के शाही परिवार मेहरानगढ़ के किले के मालिक हैं
अगर आप भी करते हैं रामचरितमानस का पाठ, तो जान लें ये नियम