W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ताइवान ने साल के पहले तूफान के मद्देनजर उठाए एहतियाती कदम

NULL

04:53 PM Jul 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

ताइवान ने साल के पहले तूफान के मद्देनजर उठाए एहतियाती कदम
Advertisement

ताइपे : ताइवान ने वर्ष के पहले तूफान की तैयारी के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाते हुए आज ट्रेन परिचालन स्थगित कर दिया और स्कूल भी बंद कर दिए। ‘नेसट ‘ तूफान के चलते पूर्वी तट पर लहरें उठ रही हैं और तेज हवाएं शुरू हो गई हैं जहां शनिवार रात को तूफान पहुंच सकता है। अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दो बजकर 15 मिनट पर ‘नेसट ‘ हुआलियन काउंटी से 210 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था जहां 137 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

ताइवान मौसम ब्यूरो ने पूर्वी और दक्षिणी शहरों में उष्णकटिबंधीय तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी है। दूरदराज के दो द्वीपों में स्कूल एवं कार्यस्थल बंद कर दिए गए हैं। पूर्वी तट के पास अधिकतर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। पूर्वी तट एवं दूरदराज के द्वीपों में घरेलू उड़ानें भी रद्द कर दी गइ’ हैं। आपदा बचाव दल की मदद के लिए 36,000 से अधिक सैनिकों को तैयार रखा गया है। ‘नेसट ‘ ताइवान का साल का पहला तूफान है लेकिन पिछले माह भी यहां भारी बारिश हुई थी। जून में देश के उथरी हिस्से में आई बाढ़ से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वर्ष 2009 में ‘मोराकोट ‘ तूफान से 400 से अधिक लोगों की मौत के बाद से ताइवान सरकार ने उष्णकटिबंधीय तूफानों से निपटने के उपायों में बढ़ोतरी की है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×