Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

RRR को मिल रहा हॉलीवुड से प्यार फिर एक्टर ओस्वाल्ट ने क्यों कहा 'आपको फिल्म नहीं बनानी चाहिए' ?

SS राजामौली की RRR को मिल रही सफलता ने हर रिकॉर्ड तोड़ दिए है। फिल्म की रिलीज़ से लेकर अब तक फिल्म worldwide अच्छा बिज़नेस कर चुकी है। फिल्म के अब डिजिटल राइट्स भी करोड़ो में बीके है। नेटफ्लिक्स इस मूवी को ख़रीदा है और RRR अब नेटफ्लिक्स पर भी देखि जा रही है।

02:06 PM May 28, 2022 IST | Desk Team

SS राजामौली की RRR को मिल रही सफलता ने हर रिकॉर्ड तोड़ दिए है। फिल्म की रिलीज़ से लेकर अब तक फिल्म worldwide अच्छा बिज़नेस कर चुकी है। फिल्म के अब डिजिटल राइट्स भी करोड़ो में बीके है। नेटफ्लिक्स इस मूवी को ख़रीदा है और RRR अब नेटफ्लिक्स पर भी देखि जा रही है।

SS राजामौली की RRR को मिल रही सफलता ने हर रिकॉर्ड तोड़ दिए है।  फिल्म की रिलीज़ से लेकर अब तक फिल्म worldwide अच्छा बिज़नेस कर चुकी है।  फिल्म के अब डिजिटल राइट्स भी करोड़ो में बीके है।  नेटफ्लिक्स इस मूवी को ख़रीदा है और RRR अब नेटफ्लिक्स पर भी देखि जा रही है।  फिल्म में राम चरण और जूनियर NTR की एक्टिंग की भी खूब तारीफे हो रही है।  न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी SS राजामौली की फिल्म की खूब तारीफे हो रही है। 


Advertisement

फिल्म को मिल रहे इंटरनेशनल फेम से हर कोई खुश है।  अब फिल्म को हॉलीवुड एक्टर और प्रोडूसर ने भी प्रैस किया है। हॉलीवुड एक्टर patton oswalt ने फिल्म RRR की तारीफे की और अपने फैंस को फिल्म देखने के लिए भी आग्रह किया है।  ओस्वाल्ट फिल्म से इतना खुश है की उन्होंने ट्विटर पर फिल्म को लेकर ट्वीटव कर दिया जिसमे वह फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे है। ओस्वाल्ट ने फिल्म के लिए अपना प्यार दिखाया और फिल्म को आउटस्टैंडिंग कहा है। 



ओस्वाल्ट ने ट्वीट कर अपने फैंस को नेटफ्लिक्स पर फिल्म देखने के लिए कहते हुए लिखा “अगर ये फिल्म आपके नज़दीकी  IMAX में नहीं चल रही है तो इसे देखने का यह अगला सबसे अच्छा तरीका है। क्या फिल्म है !!! @RRRMovie अमेजिंग (sic),” उन्होंने इसके बाद लिखा आप लोग अपने दिमाग से बाहर हैं, आपको फिल्म बनाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि आप आगे क्या करते हैं ” 




पैटन ओसवाल्ट हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में से एक है जो आरआरआर से इम्प्रेस्सेड है। इस फिल्म ने हॉलीवुड क्रिटिक्स के बीच भी काफी चर्चा बटोरी थी। हॉलीवुड से मिल रहे प्रैस में फिल्म RRR के लिए  वैराइटी के जो लेडन ने लिखा ‘जीवन से बड़ा और मेनस्ट्रीम के एक्शन-एडवेंचर फिल्म्स से बड़ा, इंटरनेशनल रिलीज में पॉवरफुल परफॉर्मेंस कर रही है RRR क्योंकि ऑडियंस इसके अद्भुत सिनेमेटोग्राफी में खो जाती है , इसकी भावनाओं को गले लगाते हैं, और इसके बेहतरीन म्यूजिक पर झूमती  हैं। “




आपको बता दे फिल्म RRR साल की सबसे बड़ी कामयाब फिल्म है जो अभी भी वर्ल्डवाइड बिज़नेस कर रही है।  फिल्म को अब तक देखा जा रहा है।  लोगो में फिल्म को लेकर जो एक्ससिटेड थी फिल्म उन सभी मापदंडो पर खरी उत्तरी है। 


Advertisement
Next Article