बीएसएफ द्वारा 2 करोड़ रूपए की हेरोइन बरामद
भारत-पाकिस्तान पंजाब सरहद पर तैनात बीएसएफ की 77 बटालियन ने बीती रात सरहदी चौकी गजल के नजदीक 2 करोड़ रूपए की हेरोइन बरामद की है।
07:49 PM Nov 01, 2018 IST | Desk Team
लुधियाना-खेमकरण : भारत-पाकिस्तान पंजाब सरहद पर तैनात बीएसएफ की 77 बटालियन ने बीती रात सरहदी चौकी गजल के नजदीक 2 करोड़ रूपए की हेरोइन बरामद की है।
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक रात साढ़े 10 बजे के करीब सरहदी चौकी गजल के पिलर न. 170 के नजदीक डयूटी पर तैनात भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवान वरिंद्र कुमार ने अचानक किसी वस्तु के गिरने की आवाज सुनी तो उसने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी राइफल से राउंड फायर किए।
इस उपरांत बीएसएफ के अन्य जवानों ने इलाके में तलाशी मुहिम चलाई तो उन्हें एक प्लास्टिक की बोतल मिली, जिसमें हेरोइन थी।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement