Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

5 दिवसीय बिहार दौरे पर RSS चीफ मोहन भागवत, मुजफ्फरपुर में कड़ी सुरक्षा

बिहार दौरे पर मोहन भागवत, मुजफ्फरपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

06:34 AM Mar 06, 2025 IST | Neha Singh

बिहार दौरे पर मोहन भागवत, मुजफ्फरपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच वे 9 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उनके दौरे को लेकर शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। वे बुधवार शाम को मुजफ्फरपुर पहुंचे। वे 9 मार्च तक मुजफ्फरपुर में ही रहने वाले हैं। इस दौरान वे कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इन पांच दिनों में वे आरएसएस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित मधुकर निकेतन में मोहन भागवत के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं मुजफ्फरपुर में मोहन भागवत के आने पर चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। बता दें साल 2020 के बाद अब 2025 में मोहन भागवत इतने लंबे समय तक बिहार में रहेंगे।

आरएसएस कार्यालय से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सैकड़ों जवानों को लगाया गया है और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। मुजफ्फरपुर के हर चौराहे पर पुलिस का पहरा है। आइए जानते हैं बिहार में उनका पूरा शेड्यूल क्या रहने वाला है।

आज सुपौल जाएंगे RSS चीफ

मुजफ्फरपुर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और डीएसपी टाउन सीमा देवी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। आज (गुरुवार) आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मुजफ्फरपुर से सुपौल के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे संघ के प्रांतीय अध्यक्ष, मंत्री और संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे शाम तक मुजफ्फरपुर लौट आएंगे।

वंदना कुमारी के नेतृत्व में जन सुराज विस्तार बैठक में उमड़ा जन सैलाब

9 मार्च को नागपुर के लिए होंगे रवाना

जानकारी के अनुसार 7 मार्च को मोहन भागवत रामदयालु सिंह कॉलेज में शाखा और कार्यालय के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं 8 मार्च को वे सिकंदरपुर शाखा में भी हिस्सा लेंगे। 8 मार्च तक बिहार में रहने के बाद संघ प्रमुख 9 मार्च को वापस नागपुर के लिए रवाना होंगे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बिहार दौरे को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सीमा सुरक्षा बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। नेपाल से भारत आने वाले और भारत से नेपाल जाने वाले लोगों की कड़ी जांच की जा रही है।

एक राष्ट्र एक चुनाव का मुद्दा बना जन आंदोलन: डॉ दिलीप जायसवाल

Advertisement
Advertisement
Next Article