‘RSS नेता ने हेलिकॉप्टर लिया, मैं चला' राहुल गांधी ने सुनाया केदारनाथ यात्रा का पुराना किस्सा
महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने पुराने किस्से का जिक्र करते हुए नए राजनीतिक घमासान को जन्म दे दिया। हालांकि किस्सा सुनाने से पहले उन्होंने जनता से अनुमति मांगी।
10:24 AM Nov 11, 2022 IST | Desk Team
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं। महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने पुराने किस्से का जिक्र करते हुए नए राजनीतिक घमासान को जन्म दे दिया। हालांकि किस्सा सुनाने से पहले उन्होंने जनता से अनुमति मांगी।
Advertisement
राहुल ने सुनाई ये कहानी
राहुल गांधी ने अपनी कहानी में कहा कि मैंने अपना मन बना लिया है कि मैं केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर नहीं चुनुंगा। राहुल कहते हैं कि मैं दुनिया के सबसे महान तपस्वी के दर्शन करने जा रहा हूं और क्या मैं 15-16 किमी चलने की तपस्या नहीं कर सकता? राहुल गांधी ने कहा कि वह केदारनाथ में आरएसएस के एक कट्टर नेता से मिले।
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि यह कैसे कहना है लेकिन उनका वजन लगभग 100 किलो था। उनके साथ एक नौकर था जो फलों की टोकरी लिए था। जैसा कि मैंने उनसे पूछा, उन्होंने कहा कि वह उन फलों को शिव जी को चढ़ाने के लिए लाये हैं। लेकिन मैंने उनसे यह नहीं कहा, यह आपको खुद करना चाहिए।”
पूछा मैंने भगवान से क्या मांगा?
राहुल गांधी ने आगे कहा, “उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कैसे पहुंचे। मैंने उनसे कहा कि मैं चल रहा हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी। पूजा के बाद, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने भगवान से क्या मांगा है। मैंने भी उनसे यही बात पूछी थी। उन्होंने कहा, ‘राहुल, मैंने सेहत (स्वास्थ्य) मांगी’। मुझे लगा कि उन्हें ‘स्वास्थ्य’ मिल गया होता, वह केदारनाथ तक चल सकते थे। लेकिन मैंने उन्हें अपने दिल की बात नहीं कही।”
Advertisement