W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PAK Election : जेल से शरीफ ने की Emotional अपील, बोले - सुन रहा हूं 'वोट को इज्जत दो' के नारे

NULL

11:20 AM Jul 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

pak election    जेल से शरीफ ने की emotional अपील  बोले   सुन रहा हूं  वोट को इज्जत दो  के नारे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जेल में कैद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम ने रावलपिंडी की अदियाला जेल से 25 जुलाई को वोटिंग से पहले देश के नागरिकों से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को वोट देने का आग्रह किया है। उनका ऑडियो मैसेज उनकी बेटी मरियम नवाज ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इसमें वो कह रहे हैं, ’25 जुलाई बस आने को है। मैं जेल से ‘वोट को इज्जत दो’ नारे को सुन रहा हूं।’

Advertisement

नवाज ने कहा कि वह और उनकी बेटी जनादेश का सम्मान करने के लिए कैद में हैं।तीन बार प्रधान मंत्री रहे शरीफ ने कहा, ‘यह समय वोट देने के इस आंदोलन को बड़ी सफलता बनाने और एक बड़ा फैसला देने का आया है जो उन फैसलों को बहा ले जाए, जिसने पाकिस्तान को इंसाफ का कब्रिस्तान बना दिया है।’ मतदाताओं के लिए इसे सुनहरा मौका बताते हुए उन्होंने मतदाताओं से अपने घरों से बाहर निकलने और पाकिस्तान के भाग्य को बदलने के लिए बुधवार को ‘शेर’ (पीएमएल-एन के चुनाव चिन्ह्र) के लिए वोट करने का आग्रह किया।

Advertisement

Advertisement

हाल ही में खबर आई थी कि दिल और गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे नवाज शरीफ की हालत ठीक नहीं है और उन्हें मेडिकल टीम ने अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा है। भ्रष्टाचार के एक मामले में शरीफ को 10 वर्ष की सजा सुनाई गई है। अदालत ने शरीफ पर 80 लाख पाउंड और मरियम पर 20 लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया है।हाल ही में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज व दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर की अपील को जुलाई के अंतिम सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया। इसका मतलब है कि नवाज शरीफ अपनी बेटी व दामाद के साथ आम चुनावों के दौरान जेल में रहेंगे।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×