Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rubina Dilaik Blouse: छोटे परदे की क्वीन रुबीना दिलैक के 7 ब्लाउज डिजाइन

08:09 AM Feb 16, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

यह ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन में होने के साथ ही डीप प्लंजिंग पैटर्न में है, इसकी स्लीव्स छोटी हैं और यह काफी स्टाइलिश लुक में है

आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहन सकती हैं

स्ट्राइप्ड ब्लाउज सुंदर दिखते हैं और लंबाई सा असर देते हैं, यदि आप लॉन्ग लुक चाहती हैं, तो इस पैटर्न वाले ब्लाउज को पहनें

इसे आप न सिर्फ प्लेन साड़ियों के साथ पहन सकती हैं बल्कि यह फ्लोरल प्रिन्ट वाली साड़ियों के साथ भी सुंदर दिखेगा

इस तरह के ब्लाउज को बनवाना भी आसान है, बस इसके साथ वी नेकलाइन ज्यादा सुंदर दिखेगी

रुबीना का यह ब्लाउज अपने हटके कट और नेकलाइन की वजह से खास दिख रहा है

यह ब्लाउज उन लड़कियों और महिलाओं के लिए सही है, जिन्हें ग्लैम लुक पसंद आता है

इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी, लहंगा और स्कर्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं

ऑफ शोल्डर ब्लाउज सुंदर दिखने के साथ ग्लैम लुक भी देते हैं, इस ब्लाउज को रुबीना ने लहंगे के साथ पहना है, लेकिन आप इसे साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं

पार्टी में पहनने के लिए यह ब्लाउज परफेक्ट है, जो आपके लुक को निखारने के क्षमता रखता है

यह ब्लाउज सिम्पल है लेकिन इसकी नेकलाइन और स्लीव्स पर लगी सिल्वर लेस इसके लुक को निखार रही है

प्लेन साड़ी के साथ जब प्लेन ब्लाउज पहना जाए तो लुक भले ही सिम्पल लेकिन गॉर्जियस आता है

प्लेन साड़ी के साथ जब प्लेन ब्लाउज पहना जाए तो लुक भले ही सिम्पल लेकिन गॉर्जियस आता है

शीयर फैब्रिक में बना यह ब्लैक ब्लाउज किसी भी साड़ी की शान हो सकता है

इसे स्टाइलिश तरीके से बनाया भी गया है, जिसकी नेकलाइन ऊपर तक है लेकिन लाइनिंग डीप प्लंजिंग स्टाइल में है, इसकी स्लीव्स भी फुल है और यह अल्ट्रा ग्लैम लुक दे रहा है

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत से लें वेस्टर्न लुक आइडियाज, आप पर टिकी रहेगी हर लड़के की नजर

Advertisement
Next Article