For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक महीने बाद रुबीना दिलैक ने दिखाई जुड़वा बच्चों की झलक, कपल ने रिवील किया स्पेशल नाम

02:58 PM Dec 27, 2023 IST | Anjali Dahiya
एक महीने बाद रुबीना दिलैक ने दिखाई जुड़वा बच्चों की झलक  कपल ने रिवील किया स्पेशल नाम

Rubina Dilaik Daughters Pics Reveal: 'बिग बॉस' विनर रहीं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपनी बेबाकी को लेकर एक्ट्रेस की चर्चा होती है तो कभी उनकी एक्टिंग को लेकर, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं। हाल में ही एक्ट्रेस मम्मी बनी हैं। उनके घर एक नहीं बल्कि डबल खुशियां आई हैं। एक्ट्रेस के घर दो लक्ष्मियों यानी बेटियों की किलकारियां इन दिनों गूंज रही हैं। एक्ट्रेस ने बेटियों के जन्म के कुछ दिनों बाद अब आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान भी कर दिया है और बेटियों की झलक फैंस के साथ साझा की है। इतना ही नहीं रुबीना ने घर आई नन्ही परियों का नाम भी बताया है।

  • बिग बॉस' विनर रहीं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक लगातार चर्चा में बनी रहती हैं
  • एक्ट्रेस के घर दो लक्ष्मियों यानी बेटियों की किलकारियां इन दिनों गूंज रही हैं
  •  एक्ट्रेस ने बेटियों के जन्म के कुछ दिनों बाद अब आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान भी कर दिया है और बेटियों की झलक फैंस के साथ साझा की है

एक महीने बाद दिखाई झलक 

रुबीना दिलैक ने पांच तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में रुबीना दिलैक पति अभिनव शुक्ला के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों ने ही स्काई ब्लू आउटफिट कैरी किए हैं और दोनों ही अपनी बाहों में बेबी गर्ल्स को पकड़े दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वो बेबी का हाथ अपने हाथों में लिए दिखे। वहीं तीसरी तस्वीर में भी उन्होंने बच्चों के कोमल हाथ दिखाए। वहीं आखिरी तस्वीर में रुबीना हवन पूजन करती दिख रही हैं। इसके अलावा एक ग्राफिक इमेज में उन्होंने बेबी गर्ल्स का नाम लोगों के साथ साझा किया और बताया कि बेटियां अब एक महीने की हो गई हैं। अब साफ हुआ है कि रुबीना एक महीने पहले ही मम्मी बन गई थीं।

Rubina Dilaik Daughters Pics Reveal

रुबीना ने लिखा प्यारा कैप्शन

रुबीना दिलैक ने बेटियों की तस्वीरें पोस्ट करते हुए शानदार कैप्शन भी लिखा, जिसमें बताया की गुरुपर्व के दिन उनके घर बेटियों का जन्म हुआ। उन्होंने लिखा, 'यह बताते हुए उत्साहित और बेहद खुश हूं कि हमारी बेटियां, जीवा और एधा आज एक महीने की हो गई हैं। गुरुपर्व के शुभ दिन पर ब्रह्मांड ने हमें आशीर्वाद दिया! हमारी परियों के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजें।'

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

इन शोज से रुबीना हुईं मशहूर

बता दें, छोटी बहू फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर रहीं। शो में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ गई थीं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आई थी। इस शो में दोनों ने अपनी मुश्किल शादीशुदा जिंदगी पर भी बात की थी। आखिरी बार रुबीना दिलैक 'झलक दिखलाजा' में नजर आई थीं।

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×