Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रैंप पर वॉक करते हुए मुंह के बल गिरते-गिरते बची Rubina Dilaik, फिर किया कुछ ऐसा की हो गईं ट्रोल

09:00 AM Oct 12, 2024 IST | Priya Mishra

अभिनेत्री रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) एक अवॉर्ड शो में रैंप पर वॉक करते हुए गिरने से बाल-बाल बचीं, लेकिन उन्होंने अपनी सैंडल उतार दीं और पूरे आत्मविश्वास के साथ चलना जारी रखा। उन्होंने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने इसे ओवरएक्टिंग बताया।

Advertisement

रुबीना दिलैक का नाम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में गिना जाता है। शादी के पांच साल बाद नवंबर 2023 में एक्ट्रेस जुड़वां बच्चियों की मां बनीं, जिनका हाल ही में एक्ट्रेस ने चेहरा दिखाया। वहीं एक्ट्रेस आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं।

रैंप वॉक करते गिरते गिरते बची रुबीना

रुबीना दिलैक बीती रात डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए रैंप वॉक कर रही थीं। जहां से एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैशन शो के दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर का कढ़ाई वाला लहंगा पहना था लेकिन जब वो रैंप पर वॉक कर रही थीं तो रनवे पर उनका पैर फिसल गया। इस दौरान एक्ट्रेस बाल-बाल चेहरे के बल गिरने से बचीं। हालांकि, उन्होंने इस सिचुएशन को बहुत अच्छे से हैंडल किया। रुबीना तुरंत अपनी सैंडल उतारती हैं, बालों को झटकती हैं और आगे की ओर चलने लगती हैं।

सैंडल खोलकर साइड में फेंक देती हैं रुबीना

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रुबीना अपनी हील्स उतार देती हैं और नंगे पैर रैंप पर चलना शुरू कर देती हैं। इस दौरान वह चेहरे पर हल्की मुस्कान और गजब का कॉन्फिडेंस बनाए रखती हैं। रुबीना के इस एटीट्यूड की फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं। रुबीना के इस वीडियो को अर्चना कोचर ने अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किया है। हालांकि, कुछ फैन्स इसे ओवर एक्टिंग बताते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ओवरस्मार्ट और ओवर कॉन्फिडेंट। दूसरे ने लिखा- 'यह नेचुरल नहीं है। वह ओवर एक्टिंग कर रही है।' तीसरे ने लिखा- 'यह बहुत ज्यादा ओवर एक्टिंग थी।'

 

मिनिमल मेकअप में खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

रुबीना ने लहंगे के साथ मैचिंग नेट का दुपट्टा कैरी किया था। इसके साथ ही उनका मिनिमल मेकअप और हैवी ज्वैलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। एक्ट्रेस ने अपने बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ खुला छोड़ा था। वॉक खत्म करने के बाद उन्होंने हाथों से हार्ट शेप बनाकर फैंस को अपना प्यार दिया। रुबीना शादी के दस साल बाद मां बनी हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकी हैं।

Advertisement
Next Article