Ruhani Sharma Saree Looks- क्यूटनेस और ब्यूटी का जबरदस्त कॉम्बो
रुहानी शर्मा की साड़ी लुक्स में क्यूटनेस और ब्यूटी का परफेक्ट मिश्रण
08:03 AM Apr 16, 2025 IST | Himanshu Negi
अपनी एक्टिंग और मॉडलिंग के लिए मशहूर रूहानी के साड़ी लुक्स बन सकते हैं आपके लिए इंस्पिरेशन
जॉर्जेट साड़ी लुक
डीप सी ग्रीन रंग की जॉर्जेट साड़ी के साथ ग्रीन कलर का डीप नैक ब्लाउज आपको एक एलिगेंट लुक दे सकता है
कॉटन साड़ी विद सिल्क बॉर्डर लुक
गर्मियों में Alia Bhatt के Summer Looks से लें स्टाइल इंस्पिरेशन
ग्रीन और मेहरून के कॉम्बिनेशन में यह कॉटन साड़ी विद सिल्क बॉर्डर लुक में रूहानी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं
बनारसी सिल्क साड़ी लुक
इस ऑफ-वाइट बनारसी साड़ी के साथ मस्टर्ड ब्लाउज में रूहानी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं
येलो बनारसी साड़ी लुक
येलो बनारसी साड़ी के साथ डीप नैक ब्लाउज में रूहानी एक फैशन आइकॉन लग रही हैं
Most Loving Dogs Breed: दुनिया की सबसे प्यारी और वफादार ब्रीड्स
Advertisement