Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

1 मई से बदल जाएंगे एलपीजी सिलेंडर से लेकर बैंक चार्ज तक ये बड़े नियम

08:53 PM Apr 29, 2024 IST | Gautam Kumar

Rules Change From 1 May 2024: देशभर में महीने की हर 1 तारीख पर कई बदलाव किए जाते हैं। इन बदलावों का सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है। अप्रैल का महीना अब खत्म होने वाला है। अब दो दिन बाद मई का महीना शुरू होने वाला है। 1 मई से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपकी और हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं। एलपीजी सिलेंडर से लेकर बैंक चार्ज तक कई चीजें बदल जाएंगी। आइए जानते हैं 1 मई 2024 से क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है। गैस की कीमत तेल विपणन कंपनियां तय करती हैं। यह 14 किलो के घरेलू और 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें तय करता है। इसके अलावा कंपनियां पीएनजी और सीएनजी की कीमतें भी अपडेट करती रहती हैं।

यस बैंक के बड़े नियमों में बदलाव

यस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 1 मई से बचत खाते पर लागू न्यूनतम औसत बैलेंस में बदलाव होगा। अकाउंट प्रो मैक्स में न्यूनतम बैलेंस 50 हजार रुपये होगा। जिस पर अधिकतम एक हजार रुपये चार्ज लगेगा। सेविंग्स अकाउंट प्रो प्लस, यस एसेंस एसए और यस रेस्पेक्ट एसए में न्यूनतम बैलेंस 25,000 रुपये होगा। इन खातों के लिए अधिकतम शुल्क 750 रुपये तय किया गया है। साथ ही सेविंग अकाउंट प्रो में न्यूनतम बैलेंस 10,000 रुपये होगा। शुल्क की अधिकतम सीमा 750 रुपये तय की गयी।

ICICI बैंक के नियमों में होंगे बदलाव

ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट से जुड़े सर्विस चार्ज नियमों में बदलाव किया है। डेबिट कार्ड के लिए शहरी क्षेत्रों में 200 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 99 रुपये वार्षिक शुल्क देना होगा। अब 25 पेज की चेकबुक के लिए बैंक को फीस नहीं देनी होगी। हालांकि, इसके बाद प्रति चेक 4 रुपये का चार्ज लगेगा। ये बदलाव 1 मई से प्रभावी होंगे। IMPS के जरिए लेनदेन पर 2।50 रुपये से 15 रुपये के बीच शुल्क लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article