W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्रीनगर में देर रात आए भूकंप को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ती रहीं अफवाहें, चलता रहा हंसी - मजाक

श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार रात जोरदार झटके महसूस किये गए। हालांकि भूकंप आने की पुष्टि किये जाने से पहले तक सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ती रहीं और हंसी मजाक चलता रहा।

12:00 AM Sep 24, 2020 IST | Shera Rajput

श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार रात जोरदार झटके महसूस किये गए। हालांकि भूकंप आने की पुष्टि किये जाने से पहले तक सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ती रहीं और हंसी मजाक चलता रहा।

श्रीनगर में देर रात आए भूकंप को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ती रहीं अफवाहें  चलता रहा हंसी   मजाक
श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार रात जोरदार झटके महसूस किये गए। हालांकि भूकंप आने की पुष्टि किये जाने से पहले तक सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ती रहीं और हंसी मजाक चलता रहा। 
कोई इसे धमका बता रहा था तो किसी ने कहा कि प्रेशर कूकर फटने की वजह से ऐसा हुआ। वहीं कुछ लोगों ने इसे भूकंप बताया। 
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने पुष्टि की है कि रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 3.6 थी। भूकंप का केन्द्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। 
श्रीनगर में किसी को तेज आवाज और अचानक जमीन हिलने की वजह नहीं पता थी। 10 मिनट के बाद एक बार फिर ऐसा ही हुआ। 
इस बीच, ट्विटर पर कयासों और हंसी-मजाक वाली पोस्ट की बाढ़ आ गई। 
सीमा पर भारत-चीन के दरम्यान तनाव के बीच एक व्यक्ति ने हंसी वाली इमोजी साझा करते हुए लिखा कि यह चीन की ओर से मिस कॉल है। 
एक यूजर ने लिखा, ”भूकंप नहीं था लेकिन उसी की तरह था। धमाका नहीं था, लेकिन वैसा ही था और हमारी जिंदगी इसी कंफ्यूजन में रही कि उसने इकरार किया ना इनकार।” 
एक ट्विटर यूजर ने रितिक रोशन की फिल्म ”कोई मिल गया” में दिखाए गए एलियन ”जादू” की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि लाल चौक के निकट ÒघंटाघरÓ पर जादू के आने के चलते ऐसा हुआ है। 
इससे पहले अगस्त में भारतीय वासुसेना ने रात्रि अभ्यास को लेकर अधिसूचना जारी की थी। वह अधिसूचना भी वाट्सऐप पर शेयर की जाने लगी। लोगों ने कहा कि हो सकता है कि युद्ध कर अभ्यास चल रहा हो। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×