आज रात 12 बजे से देश में इंटरनेट बंद होने के पीछे का जानें पूरा सच
कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते प्रकोप की वजह से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया हुआ है जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।
02:13 PM Mar 28, 2020 IST | Desk Team
कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते प्रकोप की वजह से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया हुआ है जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। जरूरी सेवाओं को छोड़ इस समय बाकी सभी चीजों को ठप्प किया हुआ है। अब ऐसे में लोगों का घरों के अंदर कैद होना और इस बीच टाइम पास करने का एक सबसे अच्छा साधन तो इंटरनेट या टीवी है।
लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक ब्रेकिंग न्यूज वाला स्क्रीनशॉट धड़ल्ले से वायरल होते दिख रहा है,जिसमें दावा यह भी किया जा रहा है कि आज रात को करीब 12 बजे इंटरनेट ठप्प होने की खबर बताई जा रही है और यह स्क्रीनशॉट तेजी से लोगों के व्हाट्सअप ग्रुपों में वायरल हो रहा है।
जानें इसके पीछे का सच?
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अब तक देश में इंटरनेट सेवा बंद को लेकर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं करी है। इस पोस्ट में स्क्रीनशॉट को एडिट कर फर्जी खबर फैलाई जा रही है। इस दौरान महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस न्यूज चैनल का यह स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है,उसने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए इसको फर्जी करार दिया है। इसके अलावा आप और हम सभी लोगों को इस तरह की अफवाहों से दूर रहने की भी अपील की गई है।
14 अप्रैल तक जारी रहेगा लॉकडाउन
जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि अब तक देश में कोरोना के 873 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने करीब 19 मौतें भी हो चुकी हैं।
इस तरह की स्थिति को देखते हुए सरकार ने देशभर में 14 अपै्रल तक लॉकडाउन लागू किया है। साथ ही लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है,क्योंकि हम सभी को मिलकर कोरोना को हराना है।
Advertisement
Advertisement