Jaipur में Run for Fit Rajasthan का शुभारंभ, CM भजनलाल शर्मा ने दिखाई हरी झंडी
Rajasthan में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन
जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रन फॉर फिट राजस्थान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीटों को सम्मानित किया गया और मुख्यमंत्री ने खेल को बढ़ावा देने के लिए TOPS योजना की भी घोषणा की।
राजस्थान को फिट राजस्थान की ओर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के पास अमर जवान ज्योति पर 2025 रन फॉर फिट राजस्थान कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। CM भजनलाल के साथ राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इस साल उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीटों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने रन फॉर फिट राजस्थान’ कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब व्यक्ति फिट रहता है तो समाज स्वस्थ रहता है। इसी उद्देश्य से हमने राजस्थान में सभी को फिट रखने के लिए रन फॉर फिट कार्यक्रम का आयोजन किया है।
TOPS की शुरूआत
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बताया कि राजस्थान के एथलीटों को प्रोत्साहित करने के लिए, बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) की शुरूआत की है। राज्य के एथलीटों को 30 करोड़ रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि दी गई। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में स्टेडियम स्थापित करने के लिए काम किया जा रहा है। राज्य सरकार की भूमि आवंटन योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को भूमि आवंटन के लिए पट्टे दिए गए।
CM Bhajanlal को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, बीकानेर जेल से की थी कॉल
विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
बता दें कि इस कार्यक्रम से पहले CM भजनलाल शर्मा ने बीकानेर में कृषि विभाग के तहत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इस दौरान कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि किसान राज्य की रीढ़ हैं, अगर किसान आगे बढ़ता है, तो देश भी आगे बढ़ता है। सरकार खेती से जुड़ी योजनाओं को लागू कर रही है और साथ ही जानवरों के इलाज के लिए भी स्वास्थ्य वैन और पशु चिकित्सक उपलब्ध करा रही है।