Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मरी मछलियों की आड़ में पंजाब में नशे का धंधा

NULL

01:21 PM Jan 23, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-जालंधर : जालंधर काउंटर इंटैलीजेंसी और जगराओं पुलिस ने संयुक्त अभियान पर कार्यवाही करते हुए जगराओं -मोगा नैशनल हाईवे पर रोस्टी नामक युगांडा की एक महिला को डेढ़ किलो हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला कोरियर की आड़ में मछलियों को फाडक़र उसमें हेरोइन 500 मिलीग्राम के कैपसुल छुपाकर मोगा में सप्लाई देने आई थी। इसकी जानकारी आईजी जालंधर अर्पित शुक्ला ने प्रैस वार्तालाप के दौरान दी। जबकि लुधियाना में पंजाब सरकार की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत लुधियाना रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस की ओर से एक नशा तस्कर को 10 किलो गांजा समेत काबू किया गया है बता दे की उक्त आरोपी बिहार से गांजा लाकर लुधियाना में बेचता था फि लहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

इस दौरान जीआरपी पुलिस इंचार्ज इंदरजीत सिंह ने बताया कि लुधियाना रेलवे स्टेशन के बाहर से एक नशा तस्कर को 10 किलो गांजा समेत काबू किया है। जीआरपी के प्रमुख इंदरजीत सिंह ने बताया कि एडीजीपी रेलवे रोहित चौधरी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ एएसआई जीवन सिंह पुलिस पार्टी सहित रेलवे स्टेशन के बाहर आरएमएस ऑफिस के सामने चेकिंग अभियान छेड़े हुये थे कि आरएमएस ऑफिस के सामने एक शक्की व्यक्ति को काबू करके चेकिंग की तो उसके कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी पहचान छपरा बिहार हाल निवासी फौजी मुहल्ला निवासी जतिंदर कुमार के रूप में हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह नशा बिहार से लेकर आता है तथा लुधियाना में पुडिय़ा बनाकर परचून में बेचता है। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह नशा कहाँ से लेकर आता तथा किसे बेचता था।

उधर जालंधर में भी पुलिस ने नाइजीरियन महिला फेथ समेत दो पंजाबी नौजवानों को एक किलो 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफतार किया है। पंजाबी नौजवानों की पहचान पुनीत छाबड़ा और कर्मजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस स्टेशन लोइया की पुलिस ने साथी कर्मचारी के साथ नई ट्रक यूनियन लोइया में जीटी रोड़ पर पुलिस कप्तान सुरिंद्र मोहन की उपस्थिति में वरना कार पीबी 05वाई5800 को काबू किया। तलाशी के दौरान कर्मजीत सिंह से 200 ग्राम हेरोइन, पुनीत छाबड़ा 5 ग्राम और नाइजीरियन महिला के पर्स से 800 ग्राम हेरोइन प्राप्त हुई। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article