टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

डॉग को रनर ने दौड़ते-दौड़ते मारी लात, चुकानी पड़ी भारी कीमत, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक रनर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रनर ने एक कुत्ते को रनिंग करते समय सड़क पर लात मार दी।

09:21 AM Jan 12, 2020 IST | Desk Team

सोशल मीडिया पर एक रनर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रनर ने एक कुत्ते को रनिंग करते समय सड़क पर लात मार दी।

सोशल मीडिया पर एक रनर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रनर ने एक कुत्ते को रनिंग करते समय सड़क पर लात मार दी। इस रनर का नाम Jamie Alejandro है और उन्हें डॉगी को लात मारने पर भारी कीमत भरनी पड़ी।
देखिए वायरल वीडियो
Saint Silvester Road Race कोंलबिया में हो रही थी। इस रेस में जेमी ने भी दौड़ लगाई थी। कई अन्य एथलीट भी इस वीडियो में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। रेस लगाते समय एक डॉगी रास्ते में आ गया और उसे जेमी ने दौड़ लगाते समय लात मार दी। दरअसल डॉगी को इतनी जोर से जेमी ने लात मारी की वह दूर जाकर गिर गया। 

Advertisement

मांगी माफी
इस घटना पर जेमी ने माफी भी मांगी। जेमी ने कहा, मैं ऐसा नहीं करना चाहता था। मैं इसे बिल्कुल जस्टिफाई नहीं करना चाहता जो मैंने किया है। काश, मैं इस गलती को सुधार पाऊं। मैं यह सोच भी नहीं पाता हूं कि मैंने इस हरकत को कैसे अंजाम दे दिया। 
कंपनी ने कर दी स्पॉन्सरशिप कैंसिल 
एक स्पोर्टस वियर कंपनी Under Armour है। जेमी से अपनी उन्होंने Endorsement Deal कैंसिल कर दी है।  कंपनी ने इस पर कहा, वीडियो सामने आने के बाद कंपनी का जेमी से कोई लेना देना नहीं है। बतौर एक कंपनी हम किसी भी जानवर से इस तरह का रवैया हम बर्दाशत नहीं कर सकते। 
Advertisement
Next Article