Roadies XX के झगड़ों पर Runner-Up Hartaaj Singh ने तोड़ी चुप्पी, कहां- अब सच बताता हूं
रोडीज XX के स्क्रिप्टेड होने के आरोपों पर हरताज की सफाई
रोडीज XX के रनर-अप हरताज सिंह ने शो के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि रोडीज रियलिटी शो है, जहां कंटेस्टेंट्स को अपनी मेहनत से आगे बढ़ना होता है। हरताज ने गुल्लू के ऑन और ऑफ कैमरा व्यवहार पर सवाल उठाए और स्क्रिप्टेड ड्रामा के आरोपों को खारिज किया।
रोडीज डबल क्रॉस (Roadies XX) का ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) 1 जून को शानदार अंदाज़ में हुआ, जहां एल्विश यादव(Elvish Yadav) की गैंग से कुशाल तंवर (Kushal Tanwar) उर्फ गुल्लू ने जीत का ताज पहना। वहीं, प्रिंस नरूला (Prince Narula)की गैंग से हरताज सिंह गिल (Hartaaj Singh Gill) रनर-अप रहे। हालांकि जीत के जश्न के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर आरोप लगे कि शो स्क्रिप्टेड था और झगड़े पहले से तय थे। इन आरोपों पर हरताज (Hartaaj) नेखुलकर सफाई दी और कहा कि रोडीज (Roadies) पूरी तरह रियलिटी (Reality) पर आधारित है और यहां हर कंटेस्टेंट (Contestant) को खुद के दम पर आगे बढ़ना होता है। हरताज ने गुल्लू के दोहरे व्यवहार पर भी सवाल उठाए कि ऑफ कैमरा सम्मान देने वाला शख्स ऑन कैमरा उन्हें “सबसे घटिया” क्यों कहता है। उन्होंने साफ कहा कि अगर कोई कैमरे और हकीकतमें अलग चेहरा दिखाता है, तो वो उसे एक्सपोज़ करेंगे। अब दर्शकों के मन में सवाल है – क्या रोडीज वाकई रियल है या फिरएक स्क्रिप्टेड ड्रामा?
गुल्लू ने जीती ट्रॉफी, हरताज बने रनर–अप
MTV का पॉपुलर शो ‘रोडीज डबल क्रॉस’ 1 जून को धमाकेदार ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हुआ। एल्विश यादव की गैंग से कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू ने इस सीज़न की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, प्रिंस नरूला की टीम से हरताज सिंह गिल ने फर्स्टरनर-अप बनकर सबका दिल जीता।
सोशल मीडिया पर उठा विवाद: स्क्रिप्टेड था शो?
शो खत्म होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई यूज़र्स ने दावा किया कि रोडीज स्क्रिप्टेड है, लड़ाइयां फिक्स होती हैं और गैंग लीडर्स का व्यवहार पहले से तय होता है।
हरताज ने कहा – “यह शो रियल है”
इन आरोपों पर हरताज सिंह गिल ने चुप्पी तोड़ते हुए साफ कहा –यह स्क्रिप्टेड शो नहीं है। यहां आप अपने दम पर आगे बढ़तेहो। उन्होंने बताया कि कैमरे पर कोई स्क्रिप्ट नहीं दी जाती, और हर टास्क में कंटेस्टेंट का प्रदर्शन ही अहम होता है।
IPL 2025 Final: 18 साल बाद RCB की जीत पर छलके Anushka के आंसू, हार से टूटीं Preity Zinta
ऑन–स्क्रीन और ऑफ–स्क्रीन रिश्तों में फर्क?
हरताज ने यह भी बताया कि गुल्लू उन्हें ऑफ-स्क्रीन बहुत सम्मान देता है, लेकिन कैमरे पर जब एल्विश यादव ने सबसे घटियाकंटेस्टेंट पूछा तो गुल्लू ने उनका नाम लिया। हरताज ने सवाल उठाया –“अगर भाई हो तो ऑन-कैमरा भी वैसा ही दिखाओ!” हरताज की चेतावनी: ‘जो जैसा करेगा, वैसा ही एक्सपोज़ होगा’उन्होंने कहा कि अगर शो के बाद भी कोई गेम खेलेगा तो वहसच्चाई सबके सामने लाएंगे। “जो जैसा डिज़र्व करता है, मैं वैसा ही दिखाऊंगा।”