W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jeet Adani की शादी पर Rupali Ganguly ने दी बधाई, कहा 'खास चीजों ने किया प्रभावित'

Jeet Adani की शादी पर Rupali Ganguly ने की तारीफ

07:37 AM Feb 13, 2025 IST | Arpita Singh

Jeet Adani की शादी पर Rupali Ganguly ने की तारीफ

jeet adani की शादी पर rupali ganguly ने दी बधाई  कहा  खास चीजों ने किया प्रभावित
Advertisement

अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी और बहू दिवा शाह को शादी की बधाई दी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रूपाली गांगुली ने जीत और दिवा को शादी की बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बताती नजर आईं कि कैसे वह शादी में हुए ‘खास चीजों’ से खुश हैं।

 वीडियो को शेयर करते हुए रूपाली ने कैप्शन में लिखा, “जीत और दिवा को इस खूबसूरत सफर के लिए शुभकामनाएं! प्यार, खुशी और एक सार्थक उद्देश्य से भरी शादी वास्तव में प्रेरणादायक है। आपका आने वाला जीवन शानदार हो।”

वीडियो क्लिप में अभिनेत्री कहती नजर आईं, “नमस्कार, दोस्तों मुझे हमेशा से ही शादी में जाना और वहां का माहौल पसंद रहा है। मैं अपने पेशे की वजह से और व्यक्तिगत काम की वजह से बहुत यात्रा करती हूं। मैंने मुंबई एयरपोर्ट के मिट्टी कैफे के कर्मचारियों को देखा है। उस कैफे में दिव्यांग कर्मचारी हैं।”

 मैंने जीत अदाणी की शादी के वीडियो में मिट्टी कैफे के कर्मचारियों को शादी का आनंद लेते देखा। यह बहुत प्यारा इशारा था। जब मैंने वीडियो देखा तो मैं पूरी तरह से आश्चर्यचकित रह गई। शादी सिर्फ एक रस्म नहीं है। यह किसी और की जिंदगी बदलने का मौका भी हो सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “जीत अदाणी और दिवा शाह आप दोनों को बधाई और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे।”

दिवा और जीत अदाणी पारंपरिक गुजराती रीति-रिवाज के साथ 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे। दिवा सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं।

 गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नवविवाहित जोड़े की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा था, “परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति-रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।”

 इस मौके पर सिर्फ दोनों परिवार के रिश्तेदार और कुछ बेहद करीबी पारिवारिक मित्र मौजूद थे।

 उद्योगपति ने बताया था कि यह “एक छोटा और अत्यंत निजी” समारोह था और इसलिए वह सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×