Rupali Ganguly ने Turkey के बायकॉट की उठाई मांग, बोलीं- “भारतीय होने के नाते ये हमारा फर्ज है”
रूपाली गांगुली ने तुर्की बायकॉट की अपील की, कहा भारतीय होने का फर्ज
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने तुर्की के बायकॉट की अपील की है। उन्होंने भारतीय सेलेब्रिटीज और यात्रियों से तुर्की की यात्रा रद्द करने का निवेदन किया। यह अपील तुर्की द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में बयान देने के बाद हुई है। रूपाली की इस पहल को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है।
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और अनुपमा फेम रूपाली गांगुली इन दिनों सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने देशभक्ति भरे रवैये के लिए भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिन्दूर में हिस्सा लेने वाले भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला, बल्कि अब तुर्की के खिलाफ भी सार्वजनिक रूप से बायकॉट की अपील कर डाली है।
तुर्की को करें बायकॉट
रूपाली गांगुली ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल पर एक स्ट्रॉन्ग मैसेज शेयर करते हुए देशवासियों, खासकर भारतीय सेलेब्रिटीज, इन्फ्लुएंसर्स और ट्रैवलर्स से तुर्की की यात्रा कैंसिल करने की अपील की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “क्या हम तुर्की के लिए अपनी बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं? यह मेरा सभी भारतीय सेलेब्स, इन्फ्लुएंसर्स और यात्रियों से निवेदन है। यह कम से कम हम भारतीय होने के नाते कर सकते हैं। बायकॉट तुर्की!”
Can we please cancel our bookings for Turkey. This is my request to all Indian Celebs/Influencers/Travellers. This is the least we can do as Indians.#BoycottTurkey
— Rupali Ganguly (@TheRupali) May 13, 2025
यूज़र्स ने की तारीफ
एक्ट्रेस की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बहुत से यूजर्स ने उनकी इस अपील की सराहना की है और उन्हें देशभक्त कलाकार बताया है। एक यूजर ने कमेंट किया, “आप हमेशा से देश और सेना के साथ खड़े रहने वाली सबसे जागरूक सेलेब्रिटीज में से एक रही हैं। आपके साहस और स्पष्ट विचारों के लिए आपको सलाम।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज के समय में जब ज्यादातर सेलेब्स चुप रहते हैं, आप जैसी हस्ती का इस तरह से सामने आना बहुत मायने रखता है।”
Sitaare Zameen Par Trailer : कोच बनकर लौटे Aamir Khan, दिव्यांग बच्चों को बनाया चैंपियन
क्यों किया ऐसा ट्वीट
वहीं अगर आप सोच रहे है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रूपाली गांगुली ने तुर्की को बायकॉट करने को क्यों कहा, तो बता दें एक्ट्रेस का यह ट्वीट तुर्की और अज़रबैजान द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के समर्थन में दिए गए बयानों के बाद आया है। 8 मई को इन दोनों देशों ने भारत के ऑपरेशन सिन्दूर की आलोचना करते हुए इसे “भड़काऊ कदम” करार दिया था। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने इस कार्रवाई को नकारात्मक रूप में पेश किया, जबकि अज़रबैजान ने हमलों से कथित तौर पर प्रभावित पाकिस्तानी परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई। इन बयानों ने भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज़ कर दिया है और इसी कारण #BoycottTurkey ट्रेंड करने लगा है।
बायकॉट मूवमेंट
खास बात यह है कि रूपाली गांगुली इस मुद्दे पर खुलकर बोलने वाली पहली भारतीय सेलेब्रिटी बन गई हैं। उन्होंने जिस बेबाकी से अपनी बात रखी है, वह न केवल साहसिक कदम है बल्कि यह अन्य सेलेब्स के लिए भी एक मिसाल बन सकता है। जब कई सितारे सिर्फ अपने इमेज और कमर्शियल ब्रांड्स के बारे में सोचते हैं, उस वक्त रूपाली का यह स्टैंड उनके भीतर छुपे एक जिम्मेदार नागरिक को भी दर्शाता है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं और कई लोग तुर्की की ट्रिप को कैंसिल करने की बात कह रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में और कौन-कौन सी जानी-मानी हस्तियां इस बायकॉट मूवमेंट का हिस्सा बनती हैं।