Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rupali Ganguly ने सौतेली बेटी को दी जान से मारने की धमकी? कहा- 'मेरे पिता के साथ था एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर

रुपाली गांगुली की शादी अश्विन के वर्मा के साथ हुई है. एक्ट्रेस को इस शादी से एक बेटा भी है. रुपाली अपनी शादी में बहुत खुश हैं.

05:05 AM Nov 04, 2024 IST | Anjali Dahiya

रुपाली गांगुली की शादी अश्विन के वर्मा के साथ हुई है. एक्ट्रेस को इस शादी से एक बेटा भी है. रुपाली अपनी शादी में बहुत खुश हैं.

टीवी की दुनिया में अनुपमा के किरदार से घर-घर में चर्चित होने वाली रुपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ने शॉकिंग आरोप लगाए थे. अनुपमा के जरिए रुपाली गांगुली सबकी चहेती बन गईं. रुपाली अक्सर कई मौकों पर अपने पति अश्विन के वर्मा के साथ देखी जाती हैं. इंडस्ट्री में लोग उनकी परफेक्ट मैरिज की तारीफ भी करते हैं.

अश्विन के वर्मा की इससे पहले सपना वर्मा से शादी हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अश्विन की बेटी ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट में रुपाली पर ‘परिवार बर्बाद’ करने का आरोप लगाया था. 

कैसे सामने आई पोस्ट?

हाल में ही Reddit पर ईशा वर्मा की एक पुरानी पोस्ट शेयर हुई. ईशा अश्विन के वर्मा की पहली पत्नी से बेटी हैं. ईशा ने कथित तौर पर चार साल पुराने स्क्रीनशॉट में रुपाली और अश्विन की शादी को लेकर कई बात का खुलासा किया गया है. ईशा ने रुपाली पर अपने पिता से एक्ट्रा-मैरिटल अफेयर का आरोप लगाए. उस वक्त ईशा की उम्र 3 साल की थी. ईशा ने ये भी कहा कि रुपाली ने उनके पिता को उनसे अलग कर दिया और अब वो बातचीत नहीं करते. 

रुपाली पर पुराने पोस्ट में क्या लगाए आरोप?

ईशा ने अपने पोस्ट में दावा किया था- ये बहुत ही दुखद है. क्या किसी को रुपाली गांगुली की सच्ची कहानी पता है? उनका 12 सालों तक अश्विन के वर्मा के साथ अफेयर रहा है जबकि वो दूसरी शादी में भी थे. अपनी पुरानी शादी से अश्विन को 2 बेटियां हैं. वो एक ऐसी कठोर दिल वाली महिला हैं जिन्होंने मुझे और मेरी बहन को अपने पिता से दूर कर दिया. वो मुंबई आने से पहले 13-14 सालों तक न्यू जर्सी और कैलिफोर्निया रहा करते थे. मैं ये ये सब बोल रही हूं क्योंकि वो हमेशा मीडिया में क्लेम करती हैं कि उनकी मैरिड लाइफ कितनी अच्छी है, जबकि सच में वो काफी कंट्रोलिंग हैं. जब भी मैं अपने पिता को कॉल करने की कोशिश करती हूं वो चिल्लाने लगती हैं, यहां तक कि मुझे और मेरी मां को जान की धमकियां भी मिली. ये सही नहीं है कि वो अश्विन की असली जिंदगी बर्बाद करके मीडिया में दावा करें कि उनकी मैरिड लाइफ कितनी अच्छी है.

2021 में ईशा वर्मा को अपनी सौतेली मां रुपाली गांगुली और पिता अश्विन वर्मा के साथ एक फ्रेम में भी देखा गया था. तीनों ने एक साथ पोज दिया था. एक्ट्रेस ने ईशा के इस फोटो को इंस्टाग्राम पर लाइक भी किया था. ईशा ने रुपाली गांगुली को ‘star-ents’ (Parents) कहा था. दोनों एक दूसरे को इंस्टा पर फॉलो भी करते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Next Article