For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rupali Ganguly की सौतेली बेटी Isha को हुआ ट्रामा, पिता ने तोडा बेटी से रिश्ता, सौतेली मां पर लगाए आरोप

पिता ने तोड़ा Rupali Ganguly के पीछे बेटी से रिश्ता

12:30 PM Nov 08, 2024 IST | Arundhati Nautiyal

पिता ने तोड़ा Rupali Ganguly के पीछे बेटी से रिश्ता

rupali ganguly की सौतेली बेटी isha को हुआ ट्रामा  पिता ने तोडा बेटी से रिश्ता  सौतेली मां पर लगाए आरोप

रुपाली गांगुली पर भड़की सौतेली बेटी ईशा वर्मा गंभीर आरोप लगते हुए कहा उन्हें मेंटली, इमोशनली और फिजीकली अब्यूज करने का दावा किया है

मीडिया को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद ही पिता और रुपाली ने बात करने की कोशिश की

इस पूरे मामले पर ईशा करेंगी पूरे मैटर पर वीडियो स्टेटमेंट जारी, कहा रियलिटी में पिता को खो रही हूं। रुपाली की PR टीम आर्टिकल्स को हटाने को कोशिश में लगी है

पोस्ट वायरल होते ही पिता ने पोस्ट हटाने को कहा। ईशा का कहना है की पिता ने कभी माफ़ी नहीं मांगी। पब्लिकली और पर्सनली मुझे अपना नहीं समझा

रुपाली गांगुली पॉलिटिक्स में आने की कोशिश कर रही है। जो महिला सशक्तिकरण की वकालत करती हो उसके लिए यह विवाद सही नहीं है।

ईशा ने बताया की वह यह सब पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही। फादर्स डे पर ईशा ने पिता को फ़ोन किया और पीछे से रुपाली छिलने लगी थी।

रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को फादर्स डे के दिन चिल्लाते हुए कहा कैसे अश्विन को फोन किया ? रुपाली मेरे माता पिता को आपस में मिलने से रोकती है

ईशा का कहना है की वह यह सब सिम्पथी के लिए नहीं कर रही। ईशा को पिता की प्रॉपर्टी नहीं चाहिए, ईशा ने कहा इस वजह से वह खाना भी नहीं पा रही

इस पुरे विवाद पर ईशा की सौतेली मां रुपाली गांगुली ने चुप्पी थमी हुई है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arundhati Nautiyal

View all posts

Advertisement
×