देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कमजोर डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.74 पर कमजोर खुला।
हालांकि, जल्द ही रुपये ने वापसी की और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 82.64 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की तेजी दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे चढ़कर 82.67 पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा बाजार शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर बंद था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 102.72 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत गिरकर 81.53 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 7,304.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।