आम बजट से पहले डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर
सोमवार को रुपया 68.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख (पीसीजी एवं पूंजी बाजार रणनीति) वी के शर्मा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार भागीदारों की निगाह आम बजट पर रहेगी।
01:23 PM Jul 02, 2019 IST | Desk Team
मुंबई : आम बजट से पहले बाजार भागीदारों की सक्रियता घटने से अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे कमजोर हो कर 68.95 प्रति डॉलर पर पर बंद हुआ। सुबह के कारोबार में रुपया 69.02 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान 68.93 तक मजबूत हुआ। एक समय रुपये की विनिमय दर गिर कर 69.07 प्रति डॉलर तक चली गयी थी। अंत में रुपया सोमवार की तुलना में एक पैसे के नुकसान से 68.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
सोमवार को रुपया 68.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख (पीसीजी एवं पूंजी बाजार रणनीति) वी के शर्मा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार भागीदारों की निगाह आम बजट पर रहेगी। इससे रुपये में और उतार-चढ़ाव आ सकता है।’’ फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में सतत लिवाली और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला।
Advertisement
Advertisement