W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rupee Vs Dollar : रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 81.64 पर पहुंचा

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 81.64 के स्तर पर आ गया।

01:00 PM Nov 10, 2022 IST | Desk Team

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 81.64 के स्तर पर आ गया।

rupee vs dollar   रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 81 64 पर पहुंचा
घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 81.64 के स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अक्टूबर के लिए अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े बृहस्पतिवार को जारी होंगे, अभी इन पर नजर रखने की जरूरत है।
रुपया 45 पैसे चढ़कर 81.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 81.61 पर खुला, और फिर फिसलकर 81.64 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे टूट गया। पिछले सत्र में, बुधवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया 45 पैसे चढ़कर 81.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
386.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत गिरकर 110.26 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.06 प्रतिशत बढ़कर 92.71 डॉलर प्रति के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 386.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×