Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Russia and Ukraine War: बोरिस जॉनसन ने चीन को कहा- रूस यूक्रेन युद्ध में सही पक्ष का चयन करे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चीन को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध में सही पक्ष का चयन करे। उन्होंने दावा किया कि बीजिंग में ‘‘ विचारों में बदलाव” के कुछ संकेत मिले हैं।

07:41 PM Mar 20, 2022 IST | Desk Team

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चीन को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध में सही पक्ष का चयन करे। उन्होंने दावा किया कि बीजिंग में ‘‘ विचारों में बदलाव” के कुछ संकेत मिले हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से आतंकी घमासान मचा हुआ हैं। क्योंकि रूस यूक्रेन पर पूरी तरह से कब्जा करना चाहता हैं। इसलिए वह यूक्रेन के अधिकतर हिस्सों में मिसाइल का प्रयोग कर रहा हैं। हालांकि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चीन को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध में सही पक्ष का चयन करे। उन्होंने दावा किया कि बीजिंग में ‘‘ विचारों में बदलाव” के कुछ संकेत मिले हैं।
Advertisement
एक नयी वैश्विक सत्तावादी व्यवस्था 
मीडिया रिपोर्ट के मुतािबक, साक्षात्कार में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक नयी वैश्विक सत्तावादी व्यवस्था स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं और इस कदम की निंदा नहीं करके चीन इतिहास के गलत पक्ष की तरफदारी करने का जोखिम ले रहा है।उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि चीन में आप कुछ विचारों में बदलाव को देख सकते हैं।”
जॉनसन ने औपचारिक तौर से कहा
जॉनसन ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी सही और गलत के संबंध में इससे स्पष्ट मामला देखा हो। मैंने इससे पहले कभी अच्छे और बुरे में इतना साफ अंतर देखा हो क्योंकि वहां युद्ध जारी है। यह बिल्कुल साफ है कि सही चीज यूक्रेनी पक्ष की ओर है। उनकी दुर्दशा दुनिया के सामने है इसलिए मुझे लगता है कि पिछले तीन हफ्तों से जो बदलाव जारी है, उसे लोग समझ रहे हैं।”भाषा शफीक नरेश
Advertisement
Next Article