W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रूस ने यूक्रेन में 143 ठिकानों पर बरसाए बम, दो बस्तियां कब्जाईं

08:36 AM Aug 24, 2025 IST | Neha Singh
रूस ने यूक्रेन में 143 ठिकानों पर बरसाए बम  दो बस्तियां कब्जाईं
Russia Attack Ukraine

Russia Attack Ukraine: रूस ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने यूक्रेन के 4 गाइडेड हवाई बम और 160 ड्रोन मार गिराए। मीडिया के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने देश के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों में 33 यूक्रेनी ड्रोनों को रोका। मंत्रालय ने कहा कि सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे (मॉस्को समय) के बीच 13 यूक्रेनी ड्रोन गिराए गए, जिनमें से 12 ब्रायंस्क क्षेत्र और एक कालुगा क्षेत्र में थे। इसके बाद अगले दो घंटे में 20 और ड्रोन नष्ट किए गए, जिसमें आठ ब्रांस्क में, सात स्मोलेंस्क में, तीन कुर्स्क में और दो कलुगा में हैं।

Russsia-Ukraine War: पिछले हफ्ते 22 रूसी लोगों की मौत

अगस्त की शुरुआत में, रूस ने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक से पहले यूक्रेन पर हमले बढ़ाने का आरोप लगाया था। रूसी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बयान जारी करते हुए बताया कि पिछले एक हफ्ते में यूक्रेन की गोलाबारी और ड्रोन हमलों से रूस में 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 105 लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय ने रूसी क्षेत्र में हमले वाले इलाकों को चिह्नित करते हुए एक नक्शा भी साझा किया।

Russia Attack Ukraine
Russia Attack Ukraine

रूसी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता अलेक्सी फादेव ने कहा, "रूस-अमेरिका शिखर सम्मेलन के नज़दीक आने के साथ, कीव शासन ने रूसी क्षेत्रों के खिलाफ अपनी आतंकवादी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। पिछले एक हफ्ते में, 127 रूसी नागरिक गोलाबारी और ड्रोन हमलों का शिकार हुए। 22 की मौत हो गई और 105 घायल हुए।"

युद्ध विराम की बैठकें असफल

बता दें रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए रूसी व्लादिमीर पुतिन ने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में शिखर सम्मेलन किया था। इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने वाशिंगटन में यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मुलाकात की थी। हालांकि, इन बैठकों से युद्ध विराम को लेकर कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक की बात की है।

ये भी पढ़ें- आसीम मुनीर ने माना, PAK अभी भी डंपर है…मर्सिडीज बयान पर Rajnath Singh ने कसा तंज

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×