For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रूस ने पाक के साथ आर्थिक संबंधों की अफवाहों को बताया फर्जी, संबंध बिगाड़ने की बताई साजिश

पाक के साथ स्टील मिल की खबरों को रूस ने बताया फर्जी

08:36 AM May 31, 2025 IST | IANS

पाक के साथ स्टील मिल की खबरों को रूस ने बताया फर्जी

रूस ने पाक के साथ आर्थिक संबंधों की अफवाहों को बताया फर्जी  संबंध बिगाड़ने की बताई साजिश

रूस ने पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंधों की खबरों को फर्जी बताते हुए कहा कि यह रूस-भारत संबंधों को बिगाड़ने की साजिश है। पाक मीडिया ने दावा किया था कि रूस कराची में स्टील मिल लगाने की योजना बना रहा है, लेकिन रूस ने इसे खारिज कर दिया।

रूस ने शुक्रवार को उन “फर्जी खबरों” को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि वह पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंध बढ़ा रहा है, खासकर कराची में स्टील मिल लगाकर।दरअसल, हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में खबर आई थी कि मॉस्को और इस्लामाबाद मिलकर औद्योगिक सहयोग बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। इसके तहत पाकिस्तान में नई स्टील मिलें स्थापित की जाएंगी, ताकि 1970 के दशक जैसे सहयोग को फिर से जीवित किया जा सके, जब सोवियत संघ ने पाकिस्तान स्टील मिल्स (पीएसएम) को डिजाइन किया और उसका वित्तपोषण किया था। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस पर विचार करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक हारून अख्तर खान और मॉस्को के प्रतिनिधि डेनिस नजरूफ के बीच 13 मई को इस्लामाबाद में एक बैठक हुई थी। इस बैठक को लेकर एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने सहयोग की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा की और कराची में एक स्टील मिल की स्थापना के लिए एक संयुक्त कार्य समूह बनाने पर सहमति व्यक्त की।

रुस की गजप्रोम मोल्दोवा को नहीं देगी प्राकृतिक गैस

बातचीत के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक ने कहा कि निवेश के लिए पाकिस्तान एक सुरक्षित और संपन्न केंद्र है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इसकी क्षमता को पहचाना है। इन रिपोर्टों से चिंताएं और संदेह उत्पन्न हुआ, क्योंकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा दिए गए राहत पैकेजों पर निर्भर है। मॉस्को में सूत्रों ने इस मुद्दे पर बातचीत होने की बात स्वीकार की, लेकिन उन रिपोर्टों की निंदा की जिनमें दावा किया गया था कि दोनों देशों के बीच ‘अरबों डॉलर के अनुबंध’ पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि “फर्जी और मनगढ़ंत” रिपोर्ट के जरिए पाकिस्तान ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को नुकसान पहुंचाने का एक और असफल प्रयास किया है, जो इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान और भी मजबूत हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ रूसी सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि यह बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई खबर है, जिसे कोई सनसनीखेज कारणों से रूस-भारत रिश्तों को बिगाड़ने के लिए फैला रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×