Russia China conflict : चीन ने रूस से शीतकालीन ओलंपिक तक युद्ध रोकने का आग्रह किया
चीन के शीर्ष अधिकारियों ने रूस के वरिष्ठ अधिकारियों से बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक के अंत तक यूक्रेन में युद्ध टालने का आग्रह किया था।
02:29 PM Mar 03, 2022 IST | Desk Team
रूस की आक्रमक नीति के चलते विश्न फिर एक बार अंधकार में जाता नजर आ रहा हैं। क्योंकि रूस ने यूक्रेन में हमला कर दिया था। जिससे की विश्न में अशांति का माहौल बना हुआ हैं। हालांकि अमेरिका राष्ट्रपित जो बाइडेन के अधिकारियों तथा यूरोपीय अधिकारी ने दावा किया है कि बीजिंग में शीतकालीन आलपिंक के अंत तक यूस यूक्रेन में हमले को कुछ समय के लिए टाल दे ।
Advertisement
रूसी अधिकारियों के बीच हुए बातचीत
हालांकि, एक रिपोर्ट से संकेत मिला है कि चीन के अधिकारियों को यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई के बारे में पहले से ही जानकारी थी, जो 24 फरवरी से शुरू हुआ। वही, यह जानकारी चीनी और रूसी अधिकारियों के बीच हुए बातचीत से मिली है, जिसके बारे में पश्चिमी खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है। इस एजेंसी की रिपोर्ट विश्वसनीय मानी जाती है।
रिपोर्ट में किए गए दावे
जानकारी के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं है कि इन तथ्यों से ओलंपिक से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सैन्य कार्रवाई को लेकर बातचीत हुई है, हालांकि चीन ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है।
सीएनएन ने वाशिंगटन में चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंज्ञू के हवाले से कहा, ‘संबंधित रिपोर्टों में किए गए दावे बिना किसी आधार के अटकलें हैं तथा चीन को दोष देने और बदनाम करने का इरादा है।’ इससे पहले, चीन ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों का साथ देने से इनकार कर दिया था।
संबंधित पक्षों के साथ सामान्य व्यापार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन बैंकिंग एंड इंश्योरेंस रेगुलेटरी कमेटी (सीबीआईआरसी) के प्रमुख गुओ शुकिंग के हवाले से स्पूतनिक ने कहा, ‘हम इस तरह के (एकतरफा) प्रतिबंधों में शामिल नहीं होंगे। हम संबंधित पक्षों के साथ सामान्य व्यापार, आर्थिक और वित्तीय संबंध जारी रखेंगे।
Advertisement