Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रूस ने यूक्रेन की सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता पर स्पष्ट रूप से हमला किया : विदेश मंत्री ब्लिंकन

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तथाकथित ‘‘डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक’’ की स्वतंत्रता को मान्यता देने के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले की कड़ी निंदा की और कहा कि यह यूक्रेन की सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता पर स्पष्ट रूप से हमला है।

10:38 AM Feb 22, 2022 IST | Desk Team

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तथाकथित ‘‘डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक’’ की स्वतंत्रता को मान्यता देने के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले की कड़ी निंदा की और कहा कि यह यूक्रेन की सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता पर स्पष्ट रूप से हमला है।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तथाकथित ‘‘डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक’’ की स्वतंत्रता को मान्यता देने के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले की कड़ी निंदा की और कहा कि यह यूक्रेन की सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता पर स्पष्ट रूप से हमला है। पुतिन ने ‘‘डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक’’ को एक “स्वतंत्र” देश के तौर पर मान्यता देने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।
Advertisement
देशों की सीमाओं को नहीं बदलने का दायित्व 
इस कदम की अमेरिका ने कड़ी निंदा की। अमेरिका ने कहा है कि यह फैसला मिंस्क समझौतों के तहत रूस की प्रतिबद्धता का पूर्ण रूप से उल्लंघन है और सीधे तौर पर कूटनीति के रास्ते पर चलने के रूस के दावे का खंडन करता है। ब्लिंकन ने कहा कि देशों का दायित्व है कि वे धमकी या बल के माध्यम से बनाए गए नए “राज्य” को मान्यता न दें, साथ ही किसी अन्य देशों की सीमाओं को नहीं बदलने का दायित्व भी है।
रूस की प्रतिबद्धता का खंडन 
उन्होंने कहा कि रूस का निर्णय राष्ट्रपति पुतिन के अंतरराष्ट्रीय कानून और मानदंडों के प्रति अनादर का एक और उदाहरण है।ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम राष्ट्रपति पुतिन के तथाकथित ‘‘डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक’’ की स्वतंत्रता को मान्यता देने के फैसले की कड़ी निंदा करते हैं। जैसा कि हमने ड्यूमा के पहली बार अनुरोध करने पर कहा था, यह निर्णय मिंस्क समझौतों के तहत रूस की प्रतिबद्धताओं का पूर्ण रूप से उल्लंघन है, सीधे तौर पर कूटनीति के रास्ते पर चलने की रूस की प्रतिबद्धता का खंडन करता है और यूक्रेन की सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता पर एक स्पष्ट हमला है।
यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों में ‘‘शांति बनाए रखने’’ का आदेश 
उन्होंने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जो यूक्रेन के तथाकथित ‘‘डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक’’ क्षेत्र में या वहां से अमेरिकी लोगों के सभी नए निवेश, व्यापार और वित्तपोषण को प्रतिबंधित करेगा। इस बीच, पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के कुछ घंटे बाद पुतिन ने रूसी बलों को पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों में ‘‘शांति बनाए रखने’’ का आदेश दिया है।
Advertisement
Next Article