Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शरणार्थियों के काफिले पर रूस ने की गोलाबारी, हवाई हमले में 35 लोगों की मौत, जानें अब तक के ताजा अपडेट

पश्चिमी यूक्रेन में स्थित सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर हुए रूसी हवाई हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हुए हैं।

06:00 PM Mar 13, 2022 IST | Desk Team

पश्चिमी यूक्रेन में स्थित सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर हुए रूसी हवाई हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हुए हैं।

पश्चिमी यूक्रेन में स्थित सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर हुए रूसी हवाई हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हुए हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। इस रूसी हमले से युद्ध पोलैंड सीमा के करीब तक पहुंच गया है। इससे पहले रूस के एक वरिष्ठ राजनयिक ने चेताया था कि विदेशों से यूक्रेन को मिलने वाले सैन्य साजो-सामान को मॉस्को निशाना बनाएगा।
Advertisement
रूस ने ल्वीव शहर यावोरिव सैन्य ठिकाने पर दागी 30 क्रूज मिसाइल
ल्वीव प्रांत के गवर्नर मक्सिम कोजित्स्काई ने कहा कि रूसी बलों ने ल्वीव शहर के उत्तर-पश्चिम में 30 किलोमीटर दूर स्थित यावोरिव सैन्य ठिकाने पर कम से कम 30 क्रूज मिसाइल दागीं। ये सैन्य अड्डा पोलैंड सीमा से 35 किलोमीटर दूर यूक्रेनी क्षेत्र में स्थित है।
रूसी बमबारी के बाद बुरी तरह प्रभावित हुए यूक्रेन के शहर 
रूसी बमबारी के बाद बुरी तरह प्रभावित हुए उत्तरी यूक्रेन के चेर्निहिव शहर से अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ किसी तरह रोमानिया पहुंची एक विधवा ने वहां का मंजर बयां किया। एलेना युरचुक (44) चेर्निहिव के एक अस्पताल में बतौर नर्स काम करती थीं जोकि बमबारी में तबाह हो चुका है। उन्होंने मौजूदा चेर्निहिव को ”भूतों का शहर करार देते हुए कहा कि जब वह शहर छोड़कर निकलीं तो वहां बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी थी।  ऐलना ने कहा, ” हमारा शहर घेरा जा चुका था और हम बेहद मुश्किलों से निकल पाए।”
जेलेंस्की ने देश के नाम संबोधन में कही ये बात  
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि रूस उनके देश को तोड़ने के लिए यूक्रेन में नया ‘‘छद्म गणराज्य’’ बनाने की कोशिश कर रहा है। जेलेंस्की ने शनिवार रात को देश के नाम अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने खेरसन सहित यूक्रेन के क्षेत्रों से अपील की कि वे दोनेत्स्क और लुहांस्क में जो हुआ, उसे दोबारा होने नहीं दें। खेरसन पर रूसी बलों ने कब्जा कर लिया है। 
रूस समर्थक अलगाववादियों ने 2014 में पूर्वी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहांस्क में यूक्रेनी सेना से लड़ाई शुरू की थी।यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा,‘‘ खेरसन क्षेत्र पर कब्जा करने वाले छद्म गणराज्य का गठन करके हमें वही दुखद अनुभव कराने की कोशिश कर रहे हैं। वे स्थानीय नेताओं को ब्लैकमेल कर रहे हैं, दबाव बना रहे हैं…।’’
हंगरी में शनिवार तक करीब 2,35,000 शरणार्थी पहुंचे 
हंगरी में शरणार्थी के रूप में लगभग तीन सप्ताह बिताने के बाद क्लारा उलिगानिच यूक्रेन लौट रही हैं। उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन के पश्चिमी शहर उझहोरोड स्थित अपने घर लौटेंगी। हंगरी के सीमावर्ती शहर जाहोनी में एक रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहीं उलिगानिच ने कहा, ‘‘मेरे लिए भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है। मैं वहां पैदा हुई। वह मेरा घर है।’’
उन्होंने कहा कि उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह लौटकर आएं, लेकिन वह ऐसा करने के लिए कृत संकल्प थीं। करीब एक करोड़ लोगों की आबादी वाले देश हंगरी में शनिवार तक करीब 2,35,000 शरणार्थी पहुंच चुके हैं। हंगरी में पोलैंड के बाद सर्वाधिक संख्या में शरणार्थी पहुंचे हैं। पोलैंड में यूक्रेन से 15 लाख शरणार्थी पहुंचे हैं।
शरणार्थियों के काफिले पर गोलाबारी में एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत 
यूक्रेन- शरणार्थियों के काफिले पर रूसी गोलाबारी में एक बच्चे सहित यूक्रेन के सात लोगों की मौत हो गयी।हमले के बाद यह काफिला वापस लौटने के लिए मजबूर हो गया। क्रेन के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। एक खबर के अनुसार, ये सात लोग राजधानी कीव के उत्तर पूर्व में 20 किलोमीटर दूर पेरेमोहा गांव से जान बचा कर भाग रहे सैंकडों लोगों के काफिले में शामिल थे। इस गोलाबारी में लोग घायल भी हुए हैं। रूस ने कहा है कि वह संघर्ष क्षेत्रों के बाहर मानवीय गलियारा बनाएगा, लेकिन यूक्रेनी अधिकारियों ने रूस पर उन मार्गों को बाधित करने और आम नागरिकों पर गोलियां चलाने का आरोप लगाया है। 
यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेशचुक ने शनिवार को कहा कि ऐसे 14 गलियारों पर सहमति बनी थी लेकिन शनिवार को केवल नौ गलियारे खोले गए और इनके जरिए देश भर से 13 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के अनुसार, देश पर 17 दिन पहले हुए रूसी आक्रमण के बाद से अब तक कम से कम 25 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं।
पोलैंड के शरणार्थी शिविर में रह रही हैं यूलिया कालाचेमकोव 
पोलैंड- यूक्रेन की यूलिया कालाचेमकोव वारसॉ में अपने बच्चों के साथ एक शरणार्थी शिविर में रह रही है। कालाचेमकोव उन लोगों में शामिल हैं, जो यूक्रेन में युद्ध के बाद देश छोड़कर गए हैं। कालाचेमकोव की छोटी बेटी को मिर्गी के दौरे पड़ने की शिकायत है और उसका 11 वर्षीय बेटा निकिता ऑटिस्टिक (संवाद करने की क्षमता को प्रभावित करने वाला विकार) है। उसका हाल में पैर का ऑपरेशन हुआ था। कालाचेमकोव ने कहा कि स्वदेश छोड़कर पोलैंड की राजधानी आना उनके लिए बहुत संघर्षपूर्ण था।
पूर्व पेशेवर टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्ताखोवस्की ने उठायी बंदूक
यूक्रेन के पूर्व पेशेवर टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्ताखोवस्की अपनी पत्नी और तीन छोटे बच्चों को हंगरी में घर पर छोड़कर रूस के हमले के दौरान यू्क्रेन की मदद के लिए अपनी जन्मस्थली लौट गए हैं। स्ताखोवस्की ने ‘एपी’ के साथ एक वीडियो साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि उन्हें अपने हाथ में बंदूक लेकर अपने घर लौटना पड़ेगा।
करीब 60 कैंसर पीड़ित बच्चे चिकित्सकीय ट्रेन में हुए सवार 
पोलैंड- यूक्रेन से करीब 60 कैंसर पीड़ित बच्चे वारसॉ और अन्य स्थानों पर अस्पताल में जाने के लिए शनिवार को पोलैंड के शहर से एक चिकित्सकीय ट्रेन में सवार हुए। वारसॉ अस्पताल के चिकित्सक डोमिनिक दासजुता ने कहा, ‘‘इनमें से कुछ बच्चों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी, कुछ को गहन चिकित्सा देखभाल की जरूरत होगी और कुछ बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं तथा उन्हें अन्य बच्चों से अलग रखना होगा।
Advertisement
Next Article