रूस-यूक्रेन शांति वार्ता को लेकर रूस तैयार ,क्या सच में युद्धविराम के करीब हैं दोनों देश ?
रूस ने यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते पर ज्ञापन की तैयारी की बात कही…
रूस ने संकेत दिया है कि वह यूक्रेन के साथ आगे की शांति वार्ता के लिए तैयार है। इस सिलसिले में रूस संभावित शांति समझौते को लेकर एक ज्ञापन (मेमोरेंडम) तैयार करने का प्रस्ताव रखेगा। यह जानकारी रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने मंगलवार को दी।
जखारोवा ने कहा – संघर्ष का समाधान तभी संभव जब मूल कारणों को सुलझाया जाए
जखारोवा ने कहा कि रूस एक बार फिर यूक्रेन संकट के स्थायी और न्यायसंगत समाधान की अपनी इच्छा को दोहराता है। उनका मानना है कि संघर्ष के समाधान की दिशा में कोई भी सार्थक प्रगति तब तक संभव नहीं है जब तक उसके मूल कारणों को नहीं समझा और सुलझाया जाए।
समझौते की शर्तों पर सहमति आवश्यक
उन्होंने यह भी बताया कि शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए समझौते की प्रमुख शर्तों, संभावित समयसीमा और युद्धविराम संबंधी बिंदुओं पर पारस्परिक सहमति आवश्यक होगी।
क्रेमलिन ने भी जताया समर्थन, समयसीमा तय नहीं
इस संदर्भ में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि मॉस्को और कीव को संयुक्त ज्ञापन के मसौदे पर विचार-विमर्श शुरू करना चाहिए, जिसमें शांति समझौते और युद्धविराम की संभावनाएं शामिल हों। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस ज्ञापन को तैयार करने के लिए किसी प्रकार की समय सीमा तय नहीं की गई है।
पुतिन और ट्रंप की बातचीत से मिला नया मोड़
एक दिन पहले, सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच यूक्रेन संकट और इस्तांबुल में हाल ही में हुई रूस-यूक्रेन वार्ता को लेकर फोन पर चर्चा हुई।
ट्रंप का दावा – जल्द शुरू होंगी युद्धविराम वार्ताएं
बातचीत के बाद ट्रंप ने इसे बेहद सकारात्मक बताया और कहा कि रूस और यूक्रेन जल्द ही युद्धविराम पर वार्ता शुरू करेंगे। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर बताया कि दोनों देश संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत शुरू करने को तैयार हैं।
रूस-अमेरिका व्यापार समझौते पर भी निर्भर है युद्ध का अंत
उन्होंने यह भी कहा कि रूस अमेरिका के साथ बड़े व्यापारिक समझौते करना चाहता है, लेकिन इसकी पूर्व शर्त यही है कि युद्ध समाप्त हो।
युद्धविराम की शर्तें सिर्फ रूस और यूक्रेन तय करेंगे
ट्रंप ने यह स्पष्ट किया कि युद्धविराम की शर्तें रूस और यूक्रेन आपसी सहमति से तय करेंगे, क्योंकि वे ही इस संघर्ष की जमीनी सच्चाइयों से भली-भांति परिचित हैं।