युद्ध के बीच रूस एक बार फिर बातचीत करने को तैयार, पुतिन की आक्रमकता से यूरोप में दहशतभरा माहौल
क्रेमलिन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध के बारे में यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए बुधवार शाम को एक रूसी प्रतिनिधिमंडल तैयार है।
06:07 PM Mar 02, 2022 IST | Desk Team
रूस और यूक्रेन के बीत आतंकी घटना अपने चरम शिखर पर पहुंच चुकी हैं क्योंकि रूस यूक्रेन पर पूरी तरह से कब्जा करना चाहता हैं।इस स्थिति में यूक्रेन भी रूस को लगातार टक्कर देता जा रहा हैं। हालांकि रूस यह चाहता है कि यूक्रेन हमारे सामने आत्मसर्मपण कर ले जिससे की जान व माल की ज्यादातार हानि न हो सके । वहीं, क्रेमलिन के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि यूक्रेन में युद्ध के बारे में यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए बुधवार शाम को एक रूसी प्रतिनिधिमंडल तैयार है।
Advertisement
योजनाओं के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं
सूत्रों के मुताबिक, प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा,शाम के समय हमारा प्रतिनिधिमंडल यूक्रेनी वार्ताकारों की प्रतीक्षा करने के लिए मौजूद होगा।उन्होंने यह नहीं बताया कि बातचीत कहां हो सकती है।यूक्रेन के अधिकारियों ने अपनी योजनाओं के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है।
वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला था
रूस-यूक्रेन युद्ध को हल करने के लिए पहले दौर की बातचीत पिछले रविवार को बेलारूस-यूक्रेन सीमा के पास हुई थी।वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला था, हालांकि दोनों पक्ष फिर से मिलने पर सहमत हुए थे।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया कि वह अपने आक्रमण को जारी रखते हुए उन्हें रियायतों के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहा है।
विस्फोट से हुआ नुकसान
जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में क्षेत्रीय पुलिस और खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले का एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक इमारत की छत विस्फोट से उड़ गई और उसकी ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। इस हमले से खारकीव निवासी दहशत में हैं। क्षतिग्रस्त पांच मंजिला इमारत का मलबा निकटवर्ती गलियों में बिखरा पड़ा दिख रहा है।
मलबे में पड़े शवों को देखकर वह दहशत में हैं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,खारकीव निवासी मारिना बोरीको ने मंगलवार को उनकी निकटवर्ती इमारत में हुए हमले के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘आज मैं हमले में बच गई।’’ अपने आंसुओं को बहने से रोकने की कोशिश करते हुए उन्होंने कहा कि मलबे में पड़े शवों को देखकर वह दहशत में हैं।
रूसी विमान के द्वारा गिराया गया बम
बोरीको ने कहा, ‘‘एक रूसी विमान ने पड़ोस के एक घर में एक बम गिराया। मैं और मेरा पुरुष मित्र घर पर थे। हमने सीटी की जोरदार आवाज सुनी और मुझे लगा कि यह आवाज हमारी ओर आ रही है। हम उस समय गलियारे में थे और हमने वहां से विस्फोट की आवाज सुनी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो पहली चीज सुनी, वह बच्चों के रोने की आवाज थी। हमारे पड़ोसियों के तीन बच्चे हैं और मैं उस समय भगवान से बस यही प्रार्थना कर रही थी कि हे परमात्मा! उन बच्चों के साथ ऐसा न हो, उनकी रक्षा करना।
Advertisement